Last Updated:
Katrina Kaif And Vicky Kaushal Baby Boy: कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर पर नन्हे बच्चे का आगमन हुआ है. हर कोई कपल को लाइफ के इस नए चैप्टर में एंट्री के लिए शुभकामनाएं दे रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल का 7 नंबर से स्पेशल कनेक्शन है और अब इस नंबर से बच्चे का भी संबंध हो गया है.

Katrina Kaif And Vicky Kaushal And Baby Boy Numerology 7 Mulank: 7 नवंबर का दिन कटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए बेहद खास है क्योंकि इस दिन उनके घर पर Baby Boy का आगमन हुआ है. बॉलीवुड के सबसे एडोरेबल कपल ने इंस्टा के माध्यम से यह गुड न्यूज शेयर की. हर कोई नए बने मम्मी-पापा को बधाइयां दे रहा है और कौशल परिवार में इस समय जश्न का माहौल बना हुआ है. अंक ज्योतिष के अनुसार, कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लाइफ में 7 नंबर का बेहद खास महत्व है और अब माता-पिता की तरह बच्चे का भी भाग्य 7 नंबर से जुड़ गया है. आइए जानते हैं कटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरह बच्चे का 7 नंबर का किस तरह संबंध है और इन पर केतु का क्या प्रभाव पड़ता है…

कटरीना कैफ और विक्की कौशल का 7 नंबर से संबंध – कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फिलहाल Baby Boy की झलक नहीं दिखाई है लेकिन हर कोई नन्हे राजुकमार के फेस रिवील का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आपको पता है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल का 7 नंबर से स्पेशल कनेक्शन है. दरअसल कटरीना-विक्की का बर्थ डेट का न्यूमेरोलॉजी में टोटल नंबर 7 निकलकर आ रहा है. कटरीना कैफ का बर्थ डेट 16 जुलाई है, जिसका न्यूमेरोलॉजी नंबर 7 है. वहीं विक्की का बर्थ डेट 16 मई है, जिसका न्यूमेरोलॉजी नंबर 7 है. इस तरह कटरीना-विक्की का 7 नंबर से स्पेशल कनेक्शन बना हुआ है. वहीं कटरीना-विक्की का बर्थ डेट 7 नवंबर है तो बच्चे का भी न्यूमेरोलॉजी नंबर 7 हुआ. माता पिता और बच्चे का न्यूमेरोलॉजी नंबर 7 ही है.

कटरीना-विक्की पर केतु का प्रभाव – न्यूमेरोलॉजी नंबर 7 के स्वामी छाया ग्रह केतु हैं, इसलिए कटरीना-विक्की के साथ नन्हे राजकुमार पर भी केतु का प्रभाव बना रहेगा. विक्की-कटरीना का मूलांक नंबर 7, बच्चे की बर्थ डेट से मेल खाता है. आजकल कई कपल ज्योतिष को ध्यान में रखते हुए डिलवरी प्लान करवाते हैं. किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 7 होता है और ये लोग भगवान के काफी करीब भी होते हैं. ऐसे लोग काम में काफी मेहनती भी होते हैं, जो आप कटरीना कैफ और विक्की कौशल के करियर को देखकर जान सकते हैं. दोनों ही अपने काम में काफी मेहनत करते हैं और काम में सौ फीसदी देते हैं.

काफी धार्मिक होते हैं 7 नंबर वाले – मूलांक 7 वाले लोग काफी स्मार्ट होते हैं और हर परिस्थिति में स्मार्ट निर्णय भी लेते हैं. ये लोग किसी के अधीन काम करना कम पसंद करते हैं और खुद के काम पर बहुत बहुत मेहनत करते हैं. ये लोग हर रिलेशन को बेहद गंभीरता से निभाते हैं और शुरू से लेकर अंत तक साथ देते हैं. इन लोगों का फ्रेंड सर्कल ज्यादा नहीं होता है लेकिन जो लोग होते हैं, वे सच्चे होते हैं, तभी इनके साथ कनेक्शन बना पाते हैं. केतु की वजह से मूलांक 7 वाले काफी धार्मिक होते हैं और धर्म कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. केतु की वजह से ये काफी दिमागदार और तेज तर्रार होते हैं. ये हर प्रोजेक्ट में काफी रचनात्मकता दिखाते हैं और अपनी मेहनत से काफी नाम कमाते हैं.







