Last Updated:
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर पर नन्हा मेहमान आया है. कपल ने अपने बच्चे का जोरदार वेलकम किया है और फैंस को इस बारे में जानकारी दी. विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बच्चे पर केतु और मंगल ग्रह का प्रभाव रहने वाला है. आइए जानते हैं 7 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चों का भविष्य कैसा होता है…
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर किलकारी गूंजी है. 42 की उम्र में एक्ट्रेस ने 7 नवंबर दिन शुक्रवार को बेबी बॉय को जन्म दिया है. दोनों स्टार्स ने एक साथ यह खुशखबरी शेयर की है कि हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. अपार कृतज्ञता के साथ, हम Baby Boy का स्वागत करते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार, विक्की-कटरीना के बच्चे का जन्म 7 नवंबर को हुआ है तो बच्चे पर छाया ग्रह केतु का प्रभाव रहने वाला है क्योंकि 7 नंबर के स्वामी केतु हैं. वहीं Baby Boy का भाग्यांक 9 निकलकर आ रहा है और 9 नवंबर के स्वामी ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह हैं. इस तरह विक्की-कटरीना के बच्चे पर केतु और मंगल का प्रभाव रहने वाला है. आइए जानते हैं 7 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चों का भविष्य कैसा होता है और किन मामलों में फायदा होता है…

विक्की-कटरीना के Baby Boy का मूलांक 7
सबसे पहले बात करते हैं विक्की-कटरीना के बच्चे के मूलांक 7 के बारे में. दोनों का बच्चा 7 तारीख को हुआ है तो बच्चे का मूलांक 7 होगा. किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चे का मूलांक 7 होता है. केतु की वजह से इस मूलांक के बच्चे काफी आध्यात्मिक होते हैं और धार्मिक विषयों में हर चीज जानने की काफी इच्छा होती है. केतु की वजह से इन लोगों में दूसरो को पहचानने की अच्छी खासियत होती है. हिंदू धर्म में 7 अंक को शुभ माना गया है क्योंकि धर्म में सप्त ऋषि, सप्त पुरी, सात पर्वत, सात लोक, सात फेरे, 7 बार परिक्रमा की परिकल्पना की गई है.
7 नंबर का संबंध टैरो डेक के कार्ड रथ से है, जिसका अर्थ है इस तारीख में जन्म लेने वाले बच्चे काफी आत्मनिरीक्षण और तार्किक होते हैं. ये लोग भाग्य के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. जब ये अकेले काम करते हैं, तब ये सबसे बेहतरीन काम करके देते हैं. इस मूलांक के लोग सच्ची भावनाओं के बारे में बहुत ही कम बोलते हैं और हर छोटी छोटी बातों पर काफी विचार करते हैं. इन लोगों में कला के प्रति बहुत लगाव होता है और ये जो भी कुछ करते हैं, वे उसमें अपना दिल और आत्मा दोनों लगाते हैं.
विक्की-कटरीना के Baby Boy का भाग्यांक 9
विक्की-कटरीना के Baby Boy का भाग्यांक 9 निकलकर आया है. दरअसल 7+1+1+2+0+2+5 का भाग्यांक 9 निकलकर आया है और इस भाग्यांक के स्वामी ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह हैं. जिन लोगों का भाग्यांक 9 होता है, उनमें साहस और पराक्रम काफी होता है और जरूरी निर्णय लेने में परेशानी नहीं होती है. ऐसे लोग काफी दयालू स्वभाव के होते हैं और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. भाग्यांक 9 वालों के दोस्त काफी होते हैं, जिससे इनके कई कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं. ये लोग निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं और किसी भी तरह का जोखिम उठाने की शक्ति होती है.
भाग्यांक 9 वाले कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं और काफी मेहनती भी होते हैं. इन लोगों को विरोध बिल्कुल भी पसंद नहीं आता और अगर कोई इनकी आलोचना करता है, तो ये उन पर भड़क भी जाते हैं. ऐसे लोगों में हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाते हैं इसलिए कभी कभार ये लोगों से नाराज हो जाते हैं. मंगल ग्रह की वजह से भाग्यांक 9 वालों को राजसी ठाठ के साथ रहना पसंद है और माता पिता के काफी करीब भी होते हैं. हालांकि योग लोग काफी स्वतंत्र विचार के होते हैं इसलिए किसी के अधीन कार्य करना इन लोगों को जल्दी पसंद नहीं आता है.

विक्की-कटरीना के Baby Boy का शुक्रवार से संबंध
विक्की-कटरीना के Baby Boy का जन्म शुक्रवार को हुआ है और शुक्रवार का दिन विष्णु प्रिया माता लक्ष्मी और सुख सुविधाओं के स्वामी शुक्र ग्रह से है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह धन, वैभव, सुख, सौंदर्य, प्रेम और विलासिता का कारक हैं. जो लोग शुक्रवार को जन्म लेते हैं, उनको धन दौलत की कमी नहीं होती क्योंकि इनकी कुंडली में शुक्र हमेशा बलवान रहता है. साथ ही शुक्र ग्रह की वजह से ये हमेशा कला और संगीत में काफी रुचि रखते हैं. शुक्रवार को जन्म लेने वाले हमेशा ऐशो-आराम में जीवन यापन करते हैं और अच्छा भोजन और अच्छा रहना काफी पसंद आता है. हालांकि कुछ मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अपनी बुद्धिमत्ता से सभी परिस्थितियों से बाहर भी आ जाते हैं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें







