ग्रहों के राजा सूर्य देव जब गुरु की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं तो उस समय से खरमास लग जाता है. खरमास में कोई भी शुभ काम नहीं करते हैं. खरमास में पूजा पाठ, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य नहीं करते हैं. खरमास साल में दो बार लगता है. अंग्रेजी कैंलेडर के अनुसार एक खरमास मार्च से अप्रैल के बीच और दूसरा खरमास दिसंबर से जनवरी के बीच लगता है. इस साल खरमास का प्रारंभ 15 दिसंबर रविवार से हो रहा है. यदि आपको कोई शुभ काम करना है तो इससे पहले के 2 दिन शुभ हैं. केंद्रीय संस्कृत विश्विद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं खरमास के प्रारंभ और समापन का समय. खरमास से पहले के 2 दिनों के शुभ मुहूर्त क्या हैं?
खरमास दिसंबर 2024 की शुरूआत
पंचांग के अनुसार, सूर्य देव 15 दिसंबर को रात 10:19 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे. उस समय सूर्य की धनु संक्रांति होगी और खरमास लग जाएगा.
खरमास जनवरी 2025 की समाप्ति
15 दिसंबर को लगने वाला खरमास पूरे एक माह तक रहता है. सूर्य देव 14 जनवरी 2025 को मकर राशि में सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर प्रवेश करेंगे. उस समय मकर संक्रांति होगी. इसके साथ ही खरमास का समापन हो जाएगा.
खरमास से पहले के शुभ दिन और मुहूर्त
1. 13 दिसंबर, शुक्र प्रदोष व्रत
आज के दिन शुक्र प्रदोष व्रत है और आज से गजकेसरी योग भी बन रहा है. यदि आपको खरमास से पहले शुभ काम करना है तो आज कर सकते हैं. गजकेसरी के अलावा आज के दिन रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग भी बन रहे हैं.
आज के शुभ मुहूर्त और योग
गजकेसरी योग: दोपहर 3 बजकर 4 मिनट से
रवि योग: सुबह 07:50 बजे से कल सुबह 05:48 बजे तक
शिव योग: प्रात:काल से लेकर 11:54 ए एम तक
सिद्ध योग: 11:54 ए एम से देर रात तक
ब्रह्म मुहूर्त: 05:16 ए एम से 06:11 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:55 ए एम से 12:36 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:59 पी एम से 02:40 पी एम
2. 14 दिसंबर, मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
खरमास से पूर्व 14 दिसंबर का भी दिन शुभ है. इस दिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत है और 5 शुभ योग बन रहे हैं. गजकेसरी योग, सिद्ध योग, साध्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बनेंगे.
14 दिसंबर के मुहूर्त और योग
गजकेसरी योग: पूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 07:06 बजे से 15 दिसंबर को 03:54 ए एम तक
अमृत सिद्धि योग: सुबह 07:06 बजे से 15 दिसंबर को 03:54 ए एम तक
सिद्ध योग: प्रात:काल से लेकर सुबह 08:27 बजे तक
साध्य योग: सुबह 08:27 बजे से 15 दिसंबर को सुबह 05:07 बजे तक
ब्रह्म मुहूर्त: 05:17 ए एम से 06:11 ए एम तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:55 ए एम से 12:37 पी एम तक
विजय मुहूर्त: 01:59 पी एम से 02:41 पी एम तक
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 07:48 IST