Last Updated:
Khatu Shyam JI Birthday Celebration: सीकर के खाटूधाम में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का दो दिवसीय जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से शुरू हुआ. देश-विदेश से आए लाखों भक्तों ने बाबा श्याम को मावे के केक और 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया. इस अवसर पर मंदिर को यूरोपीय फूलों से सजाया गया और सुरक्षा के लिए 2000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर आज से दो दिवसीय मेले का आगाज हो चुका है. देश के कोने-कोने से श्याम भक्त बाबा श्याम के जन्मदिन पर केक चढ़ाकर जन्मोत्सव मना रहे हैं. मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस बार बाबा श्याम के दरबार को वार्षिक फाल्गुन मुख्य मेले की तरह आकर्षक सजाया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष अवसर पर आज 56 भोग की झांकी सजाकर बाबा को भोग लगाया गया है. इसके अलावा 101 किलों का केक काटा गया है. श्याम भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो सकें, इसके लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने व्यवस्थाएं की हैं.
खाटूधाम में धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस में बुकिंग फूल हो चुकी है. धर्मशालाओं, होटलों, गेस्ट हाउसों को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. मंदिर कमेटी ने अपील की है कि आने वाले भक्त दर्शन के दौरान मंदिर में इत्र व फूल आदि नहीं फेंके. कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर कमेटी ने 1000 होमगार्ड्स व 1000 सुरक्षाकर्मी प्रशासन को उपलब्ध करवाए हैं. संपूर्ण मेला क्षेत्र में 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, मेला क्षेत्र में 6 स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं.
एक किलो से लेकर एक क्विंटल तक के केक तैयार
यूरोपीय देशों के फूलों से हुआ श्रृंगार
जन्मोत्सव के मौके पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज बाबा बाबा का यूरोपीय देशों से मंगवाए गए खुशबूदार फूलों से शृंगार किया गया है. इसके अलावा रत्न जड़ित सोने का मोरपंखी मुकुट भी पहनाया गया है. भक्तों की भीड़ के चलते आज पूरे 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा. रात के समय में भी भक्तों के लिए मंदिर बंद नहीं होगा. इसके अलावा रविवार को मेले का समापन होगा.

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें







