Thursday, November 6, 2025
23 C
Surat

Khatu Shyam Ji Aarti Timing: खाटूश्याम जी मंदिर में आरती का बदला समय, जानें सर्दियों का नया शेड्यूल!


Last Updated:

Khatu Shyam Ji Aarti Timing : खाटूश्याम जी मंदिर में अब आरती के समय में बदलाव किया गया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्रृंगार और संध्या आरती के नए समय घोषित किए हैं. अब श्रृंगार आरती सुबह 8 बजे और संध्या आरती शाम 6:15 बजे होगी. मंदिर में दिनभर में कुल पांच आरतियां होती हैं, जिनमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

Khatu Shyam Ji Aarti Timing: विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में एक दिन के अंदर पांच बार आरती होती है. सर्दी और गर्मी में समय के हिसाब से अलग-अलग समय पर बाबा श्याम की पांचों आरती होती है. अगर आप बाबा श्याम के दरबार में आने वाले हैं, तो आपको श्याम मंदिर की विशेष आरती का समय जरूर पता होना चाहिए. हर भक्त बाबा श्याम की आरती के समय बाबा के दर्शन करना चाहते हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के समय में बदलाव किया है.

जानकारी के अनुसार, कार्तिक शुक्ल पक्ष से मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष लगने के कारण बाबा श्याम की आरती के समय में परिवर्तन किया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के समय में बदलाव कर दिया है. मंदिर कमेटी ने इसको लेकर सूचना जारी की है. ऐसे में अगर आप खाटूश्याम जी मंदिर में होने वाली आरती में शामिल होना चाहते हैं तो पांचों आरती के समय के बारे में जरूर जान ले.

ये रहेगा समय 
खाटूश्याम जी में बाबा श्याम की श्रृंगार और संध्या आरती बहुत खास है. क्योंकि इसी आरती के समय बाबा श्याम अपना श्रृंगार बदलते हैं. जारी सूचना के अनुसार, मंदिर कमेटी द्वारा मुख्य रूप से इन्हीं दिनों आरती के समय में बदलाव किया है. अब बाबा श्याम की श्रृंगार आरती सुबह 8:00 बजे होगी, इसी आरती के समय बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाता है और वे हर दिन नए अलौकिक रूप में नजर आते हैं. पहले यह आरती सुबह 7 बजे होती थी. इसके अलावा बाबा श्याम की संध्या आरती के समय में भी बदलाव किया गया है. अब बाबा श्याम की संध्या आरती शाम 06:15 बजे होगी. इससे पहले यह आरती शाम 7 बजे होती थी.

ये है पांचों आरती का समय 
आपको बता दें कि खाटूश्याम जी का श्रृंगार और संध्या आरती सबसे महत्वपूर्ण होती है. इन दोनों आरती के समय ही सबसे ज्यादा खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है. श्याम भक्तों के अनुसार, आरती के समय बाबा श्याम के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. यह समय भक्तों के लिए विशेष रूप से पवित्र और आध्यात्मिक होता है, क्योंकि आरती के दौरान भगवान की पूजा और आराधना के साथ-साथ भक्तों की प्रार्थनाएं विशेष रूप से सुनने योग्य मानी जाती है. इस समय बाबा श्याम के दर्शन से आत्मिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मंदिर कमेटी के अनुसार, सर्दियों के समय बाबा श्याम की पहली मंगला आरती सुबह 5:30 बजे होती है. इसके अलावा दूसरी श्रृगांर आरती सुबह 8:00 बजे, तीसरी भोग आरती दोपहर 12:30 बजे, चौथी संध्या आरती शाम 06:15 बजे होगी. वहीं पांचवीं एवं अंतिम शयन आरती रात 09:00 बजे होने लगी है.

authorimg

Anand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

खाटूश्याम जी मंदिर में आरती का बदला समय, जानें सर्दियों का नया शेड्यूल!

Hot this week

7 नवंबर 2025: वृश्चिक राशिफल, उपाय और ग्रहों का असर

दरभंगाः वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 7...

Topics

7 नवंबर 2025: वृश्चिक राशिफल, उपाय और ग्रहों का असर

दरभंगाः वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 7...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img