Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Khatu Shyam Ji Darshan: Baba Shyam is giving darshan to the devotees in Shyam colour, start the day by attending the aarti


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Khatu Shyam Ji Darshan: खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य पुजारी मंदिर मोहनदास महाराज ने बताया कि आज बाबा का नीले, पीले, सफेद और नारंगी रंग के फूलों से किया गया है. फूलों से सजे बाबा श्याम भक्तों को खूब पसंद आ रहे है…और पढ़ें

X

बाबा

बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार 

विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की महिमा दिनों दिन बढ़ती जा रही है. रोजाना बाबा श्याम के दरबार में लाखों भक्त आकर लखदातार के दर्शन करते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं. बाबा श्याम की ख्याती देश में ही नहीं विदेशों में भी बढ़ती जा रही है.

ऐसे में लखदातार के लाखों भक्त अपने दिन की शुरुआत बाबा श्याम के दर्शन कर करना चाहते है. वे रोज तो खाटूश्याम जी नहीं आ सकते हैं. ऐसे में Bharat.one आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है. आज 6 फरवरी के दिन खाटूश्याम मंदिर में क्या कुछ खास होगा.आज बाबा श्याम श्रृंगार ये बताएंगे साथ ही बाबा श्याम की आरती के दर्शन कराएंगे.

विभिन्न रंगों के फूलों से सजे बाबा श्याम 
खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य पुजारी मंदिर मोहनदास महाराज ने बताया कि आज बाबा का नीले, पीले, सफेद और नारंगी रंग के फूलों से किया गया है. फूलों से सजे बाबा श्याम भक्तों को खूब पसंद आ रहे हैं. भक्त भी बाबा श्याम के दर्शन कर अपने कष्टों का निवारण मांग रहे हैं. पुजारी ने बताया कि आजी बाबा श्याम श्याम वर्ण में भक्तों को दर्शन देंगे.

मेले को लेकर व्यवस्थाएं तेज 
28 फरवरी से बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला शुरू होगा. इसको लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन तैयारियां में जुट गया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी ग्राउंड पर जाकर भक्तों के की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा भी मीटिंग की जा रही है. आपको बता दें कि इस बार 12 दिन का मेला होगा. मेले के दौरान पिछली बार के मुकाबले अधिक व्यवस्थाएं की जाएगी. इस बार 50 लाख से ज्यादा श्याम श्रद्धालु आने का अनुमान है.

कौन है बाबा श्याम 
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किया भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ” बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे

homedharm

श्याम वर्ण में भक्तों को दर्शन दे रहे बाबा,आरती में शामिल होकर करे शुरुआत 

Hot this week

Topics

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri

Last Updated:October 01, 2025, 19:23 ISTDeoghar Dehri Recipe:...

Difference between curd and yogurt। 15 मिनट में दही जमाने का तरीका

Difference Between Curd And Yogurt: दही और योगर्ट-ये...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img