Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
Khatu Shyam Ji Darshan: खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य पुजारी मंदिर मोहनदास महाराज ने बताया कि आज बाबा का नीले, पीले, सफेद और नारंगी रंग के फूलों से किया गया है. फूलों से सजे बाबा श्याम भक्तों को खूब पसंद आ रहे है…और पढ़ें

बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार
28 फरवरी से विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर फाल्गुन लक्खी मेला का आयोजन शुरू होगा. इस बार मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान है. ऐसे बाबा श्याम के दरबार में भक्तों की भीड़ अभी से बढ़ने लगी है. बाबा श्याम के दर्शन के लिए भारत से ही नहीं विदेशों से भक्त खाटूश्याम जी आते हैं. बाबा श्याम की ख्याती दिनों दिन बढ़ती जा रही है.
ऐसे में लखदातार के लाखों भक्त अपने दिन की शुरुआत बाबा श्याम के दर्शन कर करना चाहते है. लेकिन, वे रोज तो खाटूश्याम जी नहीं आ सकते हैं. ऐसे में Bharat.one आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है. आज 4 फरवरी के दिन खाटूश्याम मंदिर में क्या कुछ खास होगा और कैसा हुआ है. आज बाबा श्याम श्रृंगार ये बताएंगे साथ ही बाबा श्याम की आरती के दर्शन कराएंगे.
आज बंद है बाबा श्याम का मंदिर
बाबा श्याम के तिलक श्रृंगार के चलते आज खाटूश्याम जी मंदिर बंद है. लेकिन, आज भी बाबा का श्रृंगार और आरती हुई है. आम भक्तों के लिए मंदिर बंद रहने से भक्त आरती में शामिल नहीं हो सकते. खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य पुजारी मंदिर मोहनदास महाराज ने बताया कि आज बाबा का नीले, पीले, सफेद और नारंगी रंग के फूलों से किया गया है. फूलों से सजे बाबा श्याम भक्तों को खूब पसंद आ रहे हैं. आज शाम मंदिर खुलने के बाद लखदातार शालिग्राम में नहीं बल्कि श्याम वर्ण में भक्तों को दर्शन देंगे.
कौन है बाबा श्याम
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किया भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि \” बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे
Sikar,Rajasthan
February 04, 2025, 10:33 IST
अब घर बैठे करें बाबा श्याम के दर्शन, आरती में भी होंगे शामिल,यहां जानिए सबकुछ