Last Updated:
Khatu Shayam Trip: खाटू श्याम जी का मंदिर सिर्फ पूजा का स्थान नहीं बल्कि विश्वास और भक्ति का प्रतीक है. यहां पहुंचकर हर भक्त खुद को एक अलग ऊर्जा और शांति से जुड़ा हुआ महसूस करता है, अगर आप भी बाबा श्याम के दरबार जाने की योजना बना रहे हैं तो बताई गई बातों का ध्यान रखें. ऐसा करने से आपकी यात्रा और भी पावन होगी और बाबा की असीम कृपा हमेशा आपके साथ बनी रहेगी.
खाटू श्याम जी मंदिरKhatu Shayam Trip Guide: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर सिर्फ एक धार्मिक जगह नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां हर साल लाखों लोग बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और मानते हैं कि उनकी झोली कभी खाली नहीं लौटती. खाटू नरेश को कलियुग का अवतार भी कहा जाता है, जिनकी भक्ति से दुख दूर होकर सुख और शांति मिलती है. अगर आप भी खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जाने का विचार बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है. इन बातों को जानकर आपकी यात्रा और भी सुखद हो सकती है और बाबा की कृपा आप पर बनी रह सकती है.
खाटू श्याम मंदिर जाने वाले कई भक्त पहले रिंगस पहुंचकर वहां से निशान उठाकर पैदल यात्रा शुरू करते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से बाबा अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. मंदिर के पास ही लगभग 1 किलोमीटर दूर श्याम कुंड है, जिसमें स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस पवित्र कुंड में स्नान किए बिना खाटू श्याम जी की यात्रा अधूरी रहती है. इसलिए जब भी आप मंदिर जाएं, तो श्याम कुंड में स्नान जरूर करें और फिर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएं.
किस दिन करना है दर्शन
हर महीने की एकादशी और द्वादशी तिथि पर खाटू श्याम जी के दर्शन करना बेहद शुभ माना जाता है. खासकर फाल्गुन महीने की आमलकी एकादशी को लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. यह दिन बाबा का जन्मोत्सव भी माना जाता है. इसी तरह कार्तिक महीने की देवउठनी एकादशी भी खास महत्व रखती है. इन तिथियों पर मंदिर में भक्तों का खास उत्साह देखने को मिलता है, अगर आप इन दिनों दर्शन करते हैं तो आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है और आपकी श्रद्धा कई गुना बढ़ जाती है.
खाटू श्याम जी को क्या अर्पित करें
भक्त खाटू श्याम जी को गुलाब, इत्र और नारियल अर्पित करते हैं. इसके अलावा भोग के रूप में खीर, चूरमा और गाय के दूध से बनी मिठाई बहुत प्रिय मानी जाती है. इन्हें मंदिर ले जाकर अर्पित करने से बाबा की कृपा मिलती है. मान्यता है कि अगर कोई भक्त श्याम बाबा को खिलौने अर्पित करता है तो उसे संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. इसलिए दर्शन के साथ-साथ भोग और प्रसाद का भी विशेष ध्यान रखें.
यात्रा के दौरान ध्यान रखने वाली बातें
1. मंदिर के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें.
2. दर्शन के दौरान भीड़ में धैर्य बनाए रखें.
3. मंदिर जाते समय पारंपरिक या सादे कपड़े पहनें.
4. मोबाइल और कैमरा का इस्तेमाल सीमित रखें ताकि माहौल शांत बना रहे.
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें







