Last Updated:
Khatu Shyam ji temple:कामदा एकादशी में बाबा का श्रृंगार हरियाली थीम के आकार में के साथ किया गया है. जिससे बाबा का यह मनमोहक रूप आकर्षण का एक केंद्र बन गया है. श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में हर रोज …और पढ़ें
जोधपुर मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर
जोधपुर में बाबा श्याम का एक प्रतिष्ठित मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं की गहरी आस्था के चलते भारी भीड़ दर्शन के लिए आती है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 14 सेक्टर में स्थित श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां बाबा का हर रोज एक विशेष श्रृंगार होता है. जो श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है.
ऐसे में विशेषकर कामदा एकादशी में बाबा का श्रृंगार हरियाली थीम के आकार में के साथ किया गया है. जिससे बाबा का यह मनमोहक रूप आकर्षण का एक केंद्र बन गया है. जोधपुर के खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ अब पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है. जो खाटू श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा को हर संभव तरीके से दिखाते हैं.
आकर्षक रहा बाबा का श्रृंगार
इस मंदिर की खासियत ही यही है कि यहां पर बाबा श्याम का जो श्रृंगार किया जाता है, वह काफी आकर्षक रहता है. श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में हर रोज बाबा श्याम को अलग अलग थीम के आधार पर शृंगार जाता है. जिसने सभी का मन मोह लिया है. बाबा श्याम के इस श्रृंगार ने खाटू श्याम को ओर खूबसूरत बना दिया है. इसके साथ ही बाबा श्याम को कामदा एकादशी का भी विशेष श्रृंगार से सजाया गया है.जिस तरह से साज-सजावट की गई, वह आकर्षण का केन्द्र बना. ऐसे में खाटू श्याम जी के प्रति लोगों के मन में आस्था और विश्वास इतना है कि सुबह से ही जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्टर स्थित श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड पहुंच रही है. बाबा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
कामदा एकादशी का विशेष महत्व
आज चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि है, जिसे कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि कामदा एकादशी का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और पापों का नाश होता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. अगर आप भी कामदा एकादशी का व्रत रख रहे हैं यहां पूजा विधि, भोग, मंत्र और पारण समय जानते हैं. इस दिन बाबा खाटू श्याम जी के दरबार में भी भक्तों का मेला लगता है.







