Monday, December 15, 2025
31 C
Surat

Kitchen Vastu Tips । किचन वास्तु टिप्स इन 6 गलतियों से बचें घर में बढ़ेगी पॉजिटिव ऊर्जा


Kitchen Vastu Tips: किचन हमारे घर का सबसे अहम हिस्सा है क्योंकि यही जगह है जहां से परिवार की सेहत, ऊर्जा और खुशहाली जुड़ी होती है, लेकिन अक्सर हम छोटी-छोटी चीज़ों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में बड़े नुकसान का कारण बन सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर किचन को सही दिशा और तरीके से सजाया जाए तो यह घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाने में मदद करता है, लेकिन इसके उलट अगर इसे गंदा रखा जाए, गलत दिशा में गैस स्टोव रखा जाए या किचन स्टोरेज बिखरा हुआ हो तो घर में तनाव, झगड़े और बेवजह खर्च बढ़ सकते हैं. कई बार छोटी-सी गलती जैसे आग और पानी को एक ही जगह रखना भी ऊर्जा को बिगाड़ देती है. आज हमें कुछ ऐसी आम गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर जिन्हें अगर समय रहते ठीक कर लिया जाए तो आपका घर और किचन दोनों ही सकारात्मक ऊर्जा से भर सकते हैं. ये टिप्स न सिर्फ आपकी जिंदगी को आसान बनाएंगे बल्कि परिवार में सुख-शांति और पैसों की बचत भी सुनिश्चित करेंगे, अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो न सिर्फ आपका किचन सुंदर और व्यवस्थित लगेगा बल्कि घर का माहौल भी खुशहाल रहेगा.

1. गलत दिशा में गैस स्टोव रखना
वास्तु शास्त्र के अनुसार गैस स्टोव या चूल्हा हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए, जिसे अग्नि कोण माना जाता है, अगर इसे उत्तर या पश्चिम दिशा में रखा जाए तो मानसिक तनाव और पैसों की समस्याएं बढ़ सकती हैं, अगर दिशा बदलना संभव न हो तो स्टोव के पास लाल रंग का छोटा सा वॉल स्टीकर या सजावट रखी जा सकती है. यह चीज एनर्जी को संतुलित करने में मदद करेगी.

2. किचन को गंदा या बिखरा हुआ रखना
किचन गंदा या अव्यवस्थित रखने से न सिर्फ सेहत प्रभावित होती है बल्कि निगेटिव एनर्जी भी बढ़ती है. गंदे बर्तन, गंदा काउंटर या फर्श पर बिखरी चीज़ें घर में तनाव और असमंजस बढ़ा देती हैं. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार साफ और व्यवस्थित किचन में ऊर्जा सकारात्मक रहती है और घर का माहौल भी संतुलित रहता है.

3. आग और पानी को एक साथ रखना
गैस स्टोव और सिंक या वाटर फिल्टर को पास-पास रखना वास्तु में सही नहीं माना जाता. आग और पानी की एनर्जी आपस में टकराती है और परिवार में झगड़े, मतभेद और अनावश्यक खर्च बढ़ा सकती है, अगर ये दोनों पास हैं तो उनके बीच लकड़ी या बोर्ड लगाकर अलगाव बनाना चाहिए.

4. किचन स्टोरेज का बिखरा हुआ होना
किचन में चीज़ों को सही तरीके से न रखना या पुराने बर्तनों, खाली डब्बों और खराब हो चुकी खाने की वस्तुओं को जमा करना अशुभ माना जाता है. इससे निगेटिव एनर्जी बढ़ती है और पैसों से जुड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं. समाधान के लिए महीने में एक बार किचन की सफाई करना और बेकार चीज़ों को हटाना बहुत जरूरी है.

5. सही रोशनी और वेंटिलेशन का ध्यान न रखना
किचन में रोशनी और हवा का सही संतुलन होना बहुत जरूरी है. अंधेरा या खराब वेंटिलेशन एनर्जी को कमजोर कर सकता है. कोशिश करें कि दिन में प्राकृतिक रोशनी और हवा पर्याप्त मात्रा में किचन में पहुंचे.

6. किचन का रंग और सजावट
किचन का रंग भी ऊर्जा पर असर डालता है. हल्के और चमकदार रंग जैसे पीला, नारंगी और हरा सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं. गहरे या उदास रंग निगेटिव एनर्जी बढ़ा सकते हैं. सजावट में साफ-सुथरी और सकारात्मक प्रतीक वाली चीज़ें रखें.

Hot this week

Topics

North-North West direction। किस्मत बढ़ाने के उपाय

Vastu For Wealth: हम अकसर सोचते हैं कि...

Instant Coriander Pickle। इंस्टेंट धनिया का आचार

Last Updated:December 15, 2025, 16:06 ISTCoriander Pickle Recipe:...

how to prevent heart attack on Flight | फ्लाइट में हार्ट अटैक से कैसे बचें

गोवा से दिल्ली आ रही फ्लाइट में कैलिफोर्निया...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img