Wednesday, April 23, 2025
38.9 C
Surat

Krishna Janmashtami 2024: मेष से मीन तक, जन्माष्टमी पर राशि अनुसार करें कान्हा का श्रृंगार, इस विधि से होगी पूजा


हाइलाइट्स

इस साल जन्मोत्सव 26 अगस्त को मनाया जा रहा है.इस दिन लोग पूरे विधि विधान के साथ कान्हा जी की पूजा करते हैं.

Krishna Janmashtami 2024: हिन्दू पंचाग का छठवां महीना भाद्रपद अपने आप में खास है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में ही नटखट नंदलाल कृष्ण कन्हैया का जन्मदिन आता है. हर साल कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है और इस साल जन्मोत्सव 26 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस दिन लोग पूरे विधि विधान के साथ कान्हा जी की पूजा करते हैं और उन्हें तरह-तरह के भोग लगाते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे की मानें तो इस दिन प्रत्येक राशि के लोगों को अपनी राशि के अनुसार अलग रंग के वस्त्रों से भगवान का श्रृंगार करना चाहिए. इससे आपको कार्यों में सफलता मिलती है. क्या है पूजा विधि और किस राशि के जातक कैसे करें श्रृंगार? आइए जानते हैं.

1. मेष राशि
इस राशि के स्वामी मंगल हैं और उनका प्रिय रंग लाल है. ऐसे में इस राशि के जातकों को भगवान कृष्ण का श्रृंगार लाल वस्त्रों से करना चाहिए. साथ ही उनके लिए झांकी बनाने में भी लाल रंग का अधिक उपयोग करें.

2. वृष राशि
इस राशि के स्वामी शुक्र हैं और प्रिय रंग सफेद है, इसलिए इस राशि के जातकों को भगवान कृष्ण को चटक सफेद रंग के वस्त्र पहनाना चाहिए, साथ ही उनके लिए झांकी बनाने में भी इसी रंग का उपयोग करें.

3. मिथुन राशि
इस राशि के स्वामी बुध हैं और इनका प्रिय रंग हरा है. ऐसे में आप जन्मोत्सव के लिए कान्हा जी को हरे रंग के वस्त्र पहनाएं और घर में झांकी सजा रहे हैं तो हरे रंग का ही अधिक से अधिक उपयोग करें.

4. कर्क राशि
इस राशि के स्वामी चंदमा हैं और इनका प्रिय रंग श्वेत है. ऐसे में इस राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को श्वेत रंग के कपड़े पहनाना चाहिए. साथ ही यदि झांकी सजा रहे हैं और इसी रंग का अधिक उपयोग करना चाहिए.

5. सिंह राशि
इस राशि के स्वामी सूर्य हैं और इनका प्रिय रंग लाल गुलाबी है, इसलिए भगवान कृष्ण का श्रृंगार में इसी रंग का उपयोग करें. उनके वस्त्र और झांकी के लिए सजावट इसी रंग में होना चाहिए.

6. कन्या राशि
यदि आपकी राशि कन्या है तो आपको हरे रंग का इस्तेमाल भगवान कृष्ण के श्रृंगार में करना चाहिए. आप घर में उनकी झांकी में भी हरियाली का उपयोग कर सकते हैं.

7. तुला राशि
यदि आपकी राशि तुला है तो आपको कान्हा जी का श्रृंगार चटक सफेद रंग से करना चाहिए. आप चाहें तो उनके लिए झांकी की सजावट में भी इसी रंग का उपयोग कर सकते हैं.

8. वृश्चिक राशि
यदि आपकी राशि वृश्चिक है तो आपके स्वामी मंगल हैं और आपका प्रिय रंग लाल है. ऐसे में आप कृष्ण के लिए लाल रंग के वस्त्र पहनाएं.

9. धनु राशि
आपकी राशि यदि धनु है तो इसके स्वामी बृहस्पति हैं और इनका प्रिय रंग पीला है, इसलिए आपको भगवान कृष्ण का श्रृंगार पीले रंग से करना चाहिए. यह रंग श्रीहरि का भी प्रिय है.

10. मकर राशि
इस राशि के स्वामि शनि हैं, इसलिए आपको कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा जी को श्याम वर्ण के वस्त्र पहनाना चाहिए. साथ ही सजावट में भी आप इस रंग का उपयोग करें.

11. कुंभ राशि
यदि आपकी राशि कुंभी है तो आपको भगवान कृष्ण को भूरे रंग के वस्त्र पहनाना चाहिए. आपको बता दें कि आपकी राशि के स्वामी भी शनि ही हैं.

12. मीन राशि
यदि आपकी राशि मीन है तो आपको प्रभु कृष्ण के लिए सुनहरे रंग के वस्त्र पहनाना चाहिए. इसके अलावा आपको कान्हा जी की झांकी सजाने के लिए भी इसी रंग का उपयोग करना चाहिए.

इस विधि से करें पूजा
– कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नानादि से निवृत्त हों.
– इसके बाद व्रत का संकल्प लें और प्रभु से इसे सफल बनाने की प्रार्थना करें.
– अपने घर में मंदिर की सफाई करें और गंगा जल का छिड़काव करें.
– भगवान के लिए झूला बनाकर उसमें बालरूप यानी कि लड्डू गोपाल को विराजें.
– रात्रि में 12 बजे कृष्ण को पंचामृत और गंगा जल से स्नान कराएं.
– भगवान को चंदन आदि लगाने के बाद नए वस्त्र पहनाएं.
– दही, माखन, पंजीरी व उसमें मिले सूखे मेवे, पंचामृत का भोग लगाएं.
– भगवान कृष्ण की आरती उतारें और पूजा में हुई भूल की क्षमा मांगें.
– इसके बाद घर के सदस्यों को प्रसाद वितरण करें.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img