Wednesday, November 19, 2025
16 C
Surat

Laddu Gopal: घर में रखे लड्डू गोपाल की अचानक टूट जाए बांसुरी, तो समझ लें श्रीकृष्ण दे रहे इस बात का संकेत


Last Updated:

Laddu Gopal: लड्डू गोपाल श्रीकृष्ण के बाल रूप माने जाते हैं. हिंदू धर्म में लोग अपने घरों में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करते हैं और उनकी नियमित रूप से सेवा करते हैं. कुछ उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं त…और पढ़ें

Laddu Gopal: लड्डू गोपाल की अचानक टूट जाए बांसुरी, तो किस बात का है संकेत?

Laddu Gopal: घर में रखें लड्डू गोपाल की अचानक टूट जाए बांसुरी, तो समझ लें श्रीकृष्ण दे रहे इस बात का संकेत

हाइलाइट्स

  • लड्डू गोपाल की बांसुरी टूटना अशुभ संकेत है.
  • बांसुरी टूटने पर श्रीकृष्ण दुख का संकेत देते हैं.
  • नई बांसुरी जल्द लाना शुभ माना जाता है.

Laddu Gopal: लड्डू गोपाल की सेवा कई लोग अपने घर में करते हैं. सुबह उन्हें नहलाने से लेकर रात्रि में सुलाने तक का कार्य वे बड़ी निष्ठा और श्रृद्धा भाव से करते हैं. वहीं, लड्डू गोपाल भी भाव के भूखे हैं, जहां उन्हें अपने भक्तों से प्रेम व करुणा का भाव मिलता है वे वहां विराजमान हो जाते हैं और वे भी अपने भक्तों का पूरा ख्याल रखते हैं. अपने भक्तों पर सुख हो या दुख हर स्थिति में वे उन्हें अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप में संकेत दे देते हैं.

जी हां, शास्त्रों में बताया गया है कि जिस घर में लड्डू गोपाल स्थापित हो गये और उन्हें जहां सच्चे भाव से पूजा जाता है वहां वे हमेशा अपनी कृपा बनाकर रखते हैं और कई रूपों में वे व्यक्ति को कुछ ना कुछ संकेत भी देते हैं. तो आपको बता दें कि अगर आपके घर में भी लड्डू गोपाल विराजमान हैं और कभी अचानक उनकी बांसुरी टूट जाए तो यह किस बात का संकेत होती है. इस बारे में हम भोपाल के भगवताचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री से विस्तार से जानते हैं.

लड्डू गोपाल की बांसुरी टूटना किस बात का है संकेत
लड्डू गोपाल की बांसुरी टूटने से संबंधित एक पौराणिक कथा बताई जाती है. जिसमें वर्णन मिलता है कि, जब राधा जी ने अपने प्राण त्यागे और गोकुल धाम में पुनः लौट गई थी. तब श्री कृष्ण ने अपनी बांसुरी भी तोड़कर उसे द्वारका के पास स्थित समुद्र में फेंक दिया था.

श्रीकृष्ण बांसुरी तभी बजाते थे, जब श्री राधारानी बांसुरी को स्पर्श कर लेती थी. अगर राधारानी बांसुरी को स्पर्श नहीं करती थी तो कान्हा बांसुरी नहीं बजाते थे. बताया जाता है कि जब राधा ने अपना जीवन समाप्त किया तब श्री कृष्ण ने भी बांसुरी बजाना छोड़ दिया. ऐसे में जब भी बांसुरी टूटती है तो इसे बेहद पीड़ा का प्रतीक माना जाता है और बांसुरी का टूटना अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Falgun Amavasya 2025: घर के आंगन में लगा लें ये पौधा, पितृदोषों सहित शनि, केतु के अशुभ प्रभावों से मिलेगी मुक्ति

लड्डु गोपाल की बांसुरी का टूटना
माना जाता है कि अगर आपके घर में लड्डू गोपाल की बांसुरी अचानक टूट जाती है तो यह समझ लें कि श्रीकृष्ण आपको आने वाले समय में किसी प्रकार के दुख का संकेत दे रहे हैं. आपको आने वाले कुछ समय में भयंकर कष्ट और दुखों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ऐसे समय में लड्डू गोपाल के मंत्रों का श्रद्धापूर्वक जाप करें और उनसे कष्टों को टालने की प्रार्थना करें.

जल्द नई बांसुरी लेकर आएं
मान्यताओं के अनुसार, अगर आपके घर पर लड्डू गोपाल की बांसुरी टूट गई है तो आप इस बात को बिलकुल भी नजरअंदास ना करें और जितनी जल्दी हो सके नई बांसुरी लेकर आएं. क्योंकि लड्डू गोपाल को बांसुरी बहुत प्रिय मानी जाती है.

यह भी पढ़ें- Gita Updesh: स्वयं श्रीकृष्ण ने बताया रिश्तों को मजबूत और प्रेम पूर्वक निभाने का तरीका, कभी नहीं आएंगी आपस में उलझनें

homedharm

Laddu Gopal: लड्डू गोपाल की अचानक टूट जाए बांसुरी, तो किस बात का है संकेत?

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img