Tuesday, November 11, 2025
17 C
Surat

Laddu Gopal Holi Shringar: होली पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का दिव्य श्रृंगार, इन रंगों का लगाएं उन्हें गुलाल, जीवन में घुल जाएंगी खुशियां


Last Updated:

Laddu Gopal Holi Shringar: होली पर लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार करें, उन्हें पेड़े का भोग लगाएं और उनकी पसंद के रंग का गुलाल जरुर लगाएं. होली का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय माना जाता है.

होली पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का दिव्य श्रृंगार, इन रंगों का लगाएं उन्हें गुलाल

Laddu Gopal Holi Shringar: होली पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का दिव्य श्रृंगार, इन रंगों का लगाएं उन्हें गुलाल, जीवन में घुल जाएंगी खुशियां

हाइलाइट्स

  • लड्डू गोपाल को नए या रंग-बिरंगे वस्त्र पहनाएं.
  • मुकुट, मोर पंख और बांसुरी से सजाएं.
  • पीला, लाल, गुलाबी और हरा गुलाल लगाएं.

Laddu Gopal Holi Shringar: रंगों का त्योहार होली देशभर में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. रंगों के इस उत्सव को लोग अपने-अपने रुची के अनुसार मनाते हैं. कुछ मिठाईयां खाकर, कुछ रंगों को खेलकर. रंगों का यह त्योहार भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय माना जाता है. इसलिए ही बृजधाम में एक महीने तक इस त्योहार को मनाया जाता है.

वहीं कई लोग अपने घरों में लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं और वे भी अपने घर में लड्डू गोपाल के साथ होली का शुभ त्योहार मनाते हैं. लेकिन उनके मन में कई तरह के सवाल रहते हैं कि हम गोपाल जी को कौन से रंग का गुलाल लगाएं और कैसे उनका श्रृंगार करें कि वे प्रसन्न हो जाएं. तो अगर आपके पास भी लड्डू गोपाल हैं, आप भी उनके साथ ये होली का त्योहार मनाना चाहते हैं और सोच सोच रहे हैं कि इस दिन गोपाल जी का श्रृंगार कैसे करें, साथ ही किस रंग का गुलाल उन्हें लगाएं. तो आइए जानते हैं भगवताचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री से विस्तार से सबकुछ जानते हैं.

ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार
होली के दिन सुबह नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान करें फिर लड्डू गोपाल को स्नान कराएं और उन्हें नए वस्त्र पहनाएं. अगर आपके पास नए वस्त्र नहीं है तो आप उन्हें इस दिन रंग-बिरंगे कपड़े भी पहना सकते हैं. इसके बाद उनका श्रृंगार करें, उन्हें मुकुट, मोर पंख और बांसुरी पहनाएं. बता दें कि कान्हा जी का श्रृंगार इनके बिना अधूरा माना जाता है. होली के दिन लड्डू गोपाल को पेड़े का भोग लगाना अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Holi Dream Meaning In Hindi: सपने में खुद को होली खेलते देखना आपके लिए शुभ या अशुभ संकेत, जानें क्या कहता है स्वप्नशास्त्र

लड्डू गोपाल के साथ ऐसे खेलें होली
लड्डू गोपाल के साथ होली खेलने से पहले कुछ तैयारियां करनी जरुरी होती हैं. इसके लिए आपको पहले एक थाली लेनी है और फिर उसमें स्वस्तिक बनाएं. इस थाली में लड्डू गोपाल जी को बैठाएं. इसके बाद उनके चरणों में फूल अर्पित करें और फिर उनके साथ पहले फूलों की होली खेलें और उन पर फूल बरसाएं. इसी तरह गुलाल उनके चरणों में अर्पित करते हुए गुलाल लगाएं.

लड्डू गोपाल को लगाएं इस रंग का गुलाल
कहा जाता है कि भगवान कृष्ण को पीला रंग बहुत प्रिय है जिसके कारण वह पीताम्बर धारण करते हैं और होली पर उन्हें पीला रंग लगाया जाता है. इसके अलावा अगर आप चाहें तो गोपाल जी को लाल, गुलाबी और हरा रंग भी लगा सकता है यह रंग भी शुभ माने जाते हैं. इसी के साथ अगर आप सुगंधित अबीर लगाते हैं, तो इससे लड्डू गोपाल जी प्रसन्न होते हैं, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Kitchen: किचन का वास्तुदोष भी बनता है परिवार में मनमुटाव का कारण, ठीक करने के लिए करें ये उपाय

homedharm

होली पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का दिव्य श्रृंगार, इन रंगों का लगाएं उन्हें गुलाल

Hot this week

Topics

Som Pradosh Vrat 2025 Date muhurat | kab hai Pradosh Vrat November 2025 date muhurat |

Som Pradosh Vrat November 2025 Date: सोम प्रदोष...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img