Thursday, April 24, 2025
28.6 C
Surat

Laddu Gopal Seva Niyam: घर में करते हैं लड्डू गोपाल की सेवा, तो उनके कमरे में न रखें ये चीजें, वरना लग सकता दोष


Last Updated:

Laddu Gopal Seva Niyam: लड्डू गोपाल की सेवा करना कई लोग पुण्य का काम मानते हैं. कई लोग भगवान मानकर लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं तो कुछ उन्हें अपना बेटा बनाकर उनकी देखभाल करते हैं.

घर में करते हैं लड्डू गोपाल की सेवा, तो उनके कमरे में भूलकर भी न रखें ये चीजें

Laddu Gopal Seva Niyam: घर में करते हैं लड्डू गोपाल की सेवा, तो उनके कमरे में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, वरना लग सकता है आपको दोष

हाइलाइट्स

  • टूटी मूर्तियां लड्डू गोपाल के कमरे में न रखें.
  • लड्डू गोपाल के पास गंदे कपड़े न रखें.
  • झूठी थाली 10 मिनट से ज्यादा न रखें.

Laddu Gopal Seva Niyam: कई लोग अपने घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं व उनकी सेवा करते हैं. लेकिन लड्डू गोपाल की सेवा के कई नियमों को बताया गया है, जिनका पालन करना हर भक्त के लिए जरूरी माना जाता है. ऐसे में लड्डू गोपाल के कमरे के भी कुछ नियम माने जाते हैं, जिसके अनुसार कई सारी ऐसी बाते हैं जिनका हमें पालन करना आवश्यक माना जाता है.

वास्तु में कुछ चीजें बताई गई हैं जो कि हमें लड्डू गोपाल के कमरे में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. तो आइए वो कौन-कौन सी चीजें हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से विस्तार से जानते हैं.

टूटी मूर्तियां न रखें
लड्डू गोपाल के आसपास टूटी हुई मूर्तियां ना रखें, क्योंकि माना जाता है कि अगर आप लड्डू गोपाल के कमरे में टूटी हुई मूर्तियां रखते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और गोपाल जी की सेवा का लाभ भी नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन 3 परिस्थितियों में घबराने वाला व्यक्ति कभी नहीं करता तरक्की, हमेशा रहता पड़ता दूसरों के सहारे

गंदे कपड़े
वास्तु के अनुसार, लड्डू गोपाल जहां विराजमान हैं वहां गंदे या बिना धुले हुए कपड़े नहीं रखना चाहिए. क्योंकि जिस कमरे में लड्डू गोपाल विराजमान रहते हैं वहां स्वच्छता बनाकर रखना चाहिए और गंदे कपड़े रखने से वहां की एनर्जी भी नेगेटिव हो जाती है, इसलिए जहां लड्डू गोपाल हो वहां सुनिश्चित करें की गंदे कपड़े या अन्य बिना धुली चीजें ना रखें.

लड्डू गोपाल के पास ना रखें झूठी थाली
जब भी आप लड्डू गोपाल को भोग लगाएं तो भोग की थाली 10 मिनट से ज्यादा देर तक उनके पास ना रहने दें, क्योंकि भोग लगाने के बाद थाली जूठी हो जाती है. ऐसे में लड्डू गोपाल के पास ज्यादा देर तक झूठी थाली नहीं रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chaitra Month Tulsi Upay: चैत्र के महीने में करें तुलसी का छोटा उपाय, बदल जाएगा भाग्य! वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां

बिना उपयोग का सामान ना रखें
लड्डू गोपाल के आसपास कभी भी फालतू की चीजें नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि बहुत ज्यादा फालतू की चीजें गोपाल जी के आसपास रखने से बहुत ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है. इसलिए बहुत ज्यादा सजावटी या फिर अनावश्यक चीजें उनके आसपास ना रखें.

homedharm

घर में करते हैं लड्डू गोपाल की सेवा, तो उनके कमरे में भूलकर भी न रखें ये चीजें

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img