Laddu Gopal Seva Niyam: भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को हम लड्डू गोपाल कहते हैं. सनातन धर्म में लड्डू गोपाल का विशेष स्थान व महत्व है. उनका प्यारा और मासूम रूप न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह भक्तों के साथ एक गहरी आत्मीयता और प्रेम का भी प्रतीक माना जाता है. बता दें कि कई घरों में लड्डू गोपाल की सेवा पूजा की जाती है, सभी जगहों पर पूजा का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन उनका आदर और प्रेम एक जैसा ही होता है.
लड्डू गोपाल को कुछ लोग भगवान के रूप में पूजते हैं, तो कई लोग उन्हें अपने छोटे से बेटे की तरह मानकर उनकी सेवा करते हैं. इस विशेष रूप में भगवान श्री कृष्ण ने अपने भक्तों के साथ एक अटूट संबंध जोड़ा हैं और यही कारण है कि चाहे भाव जैसा भी हो, लड्डू गोपाल हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
ऐसे में जो लोग लड्डू गोपाल की सेवा प्रतिदिन करते हैं व उन्हें मौसम के अनुसार भोग लगाते हैं उनके मन में अब यह प्रश्न उत्पन्न हो रहा है कि गर्मियों में लड्डू गोपाल को किन-किन चीजों का भोग लगाना चाहिए, जिससे की उन्हें ठंडक मिले व शीतलता प्रदान हो, ऐसे में आइए जानते हैं भगवताचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री से कि लड्डू गोपाल को गर्मियों में किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Kamada Ekadashi 2025: कामदा एकादशी पर जरूर करें इन 5 चीजों का दान, मन की हर कामना जल्द हो सकती है पूरी
गर्मियों में लड्डू गोपाल को पेय पदार्थों व कुछ फल, सब्जियों का भोग अर्पित कर सकते हैं
इन पेय पदार्थों का भोग लड्डू गोपाल को लगा सकते हैं
नारियल पानी
गर्मियों में लड्डू गोपाल को नारियल पानी का भोग लगा सकते हैं. नारियल की तासीर ठंडी होती है और गर्मियों में इसका भोग गोपाल जी को शीतलता प्रदान करता है.
ठंडा दूध
लगभग हर मौसम में लड्डू गोपाल को दूध का भोग तो लगाया जाता ही है, क्योंकि उन्हें दूध व उससे बनी चीजें बहुत प्रिय मानी जाती है. लेकिन गर्मियों में जब लड्डू गोपाल को भोग लगाएं तो ठंडे दूध का भोग लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Astro Tips For Evening: दिन छिपते ही कर लें ये छोटा सा उपाय, घर पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा! नहीं होगी धन की कमी
लस्सी
लड्डू गोपाल को गर्मियों के मौसम में लस्सी का भोग भी लगा सकते हैं. इससे उन्हें ठंडक महसूस होगी.
बेलपत्र का शरबत
बेलपत्र की तासीर बहुत ठंडी होती है. इसलिए गर्मियों में लड्डू गोपाल को बेलपत्र का शरबत बनाकर उसका भोग लगाया जा सकता है.
मीठा दही
गर्मियों में लड्डू गोपाल को मीठे दही का भोग अर्पित कर सकते हैं. दही गर्मियों में बहुत फायदेमंद होता है और इसका सेवन करने से ठंडक बनी रहती है.
गर्मियों में लड्डू गोपाल को इन फलों का भोग लगाया जा सकता है
लड्डू गोपाल को गर्मियों में ताजे व मौसमी फलों का भोग भी लगा सकते हैं. जो कि उन्हें शीतलता प्रदान करेंगे जैसे तरबूज, खरबूज, केला, संतरा और मौसंबी आदि फलों का भोग आप लड्डू गोपाल को लगा सकते हैं.
