Last Updated:
Laddu Gopal Seva Niyam: लड्डू गोपाल की सेवा जो लोग अपने घरों में करते हैं उन्हें गोपाल जी के सुबह उठाने से लेकर रात को सुलाने तक से जुड़ी हर एक चीज का बहुत थ्याल रखना होता है. हालांकि आपको बता दें कि नियम पालन …और पढ़ें

Laddu Gopal Seva Niyam: घर में लड्डू गोपाल की करते हैं सेवा, तो उन्हें सुलाते समय उनके पास जरुर रखें ये 3 चीजें
हाइलाइट्स
- लड्डू गोपाल को सुलाते समय पास जल रखें.
- लड्डू गोपाल के पास चादर या कपड़ा रखें.
- लड्डू गोपाल के पास तुलसीदल रखना न भूलें.
Laddu Gopal Seva Niyam: घर में लड्डू गोपाल की सेवा करना सौभागय के बराबर माना जाता है. कई लोग अपने घरों में लड्डू गोपाल की स्थापना करते हैं और उनकी सेवा करते हैं. हालांकि सबके अपने अलग-अलग भाव होते हैं. कुछ लोग उन्हें एक बच्चे के समान मानकर उनका दुलार व सेवा करते हैं तो कुछ उन्हें भगवान रुप में सेवा करते हैं. लेकिन दोनों ही भाव में भक्त लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं. बता दें कि शास्त्रों के अनुसार, लड्डू गोपाल की सेवा के कई नियमों का वर्णन मिलता है.
जिनमें लड्डू गोपाल के सुबह उठने से लेकर उन्हें सुलाने तक के नियमों का वर्णन किया गया है. उन्हीं नियमों के अनुसार आपको बता दें कि लड्डू गोपाल को सुलाते समय हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. कुछ जरुरी चीजें लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके पास जरुर रखनी चाहिए. आइए जानते हैं भगवताचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री से की लड्डू गोपाल को सुलाते समय कौन-कौन सी बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए.
लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके पास रखें ये चीजें
जल
जब आप लड्डू गोपाल को सुलाने से जाएं तो उनके पास जल का एक ग्लास या लोटा भरकर जरुर रखें. क्योंकि जिस प्रकार हमें रात को प्यास लगती है उसी प्रकार लड्डू गोपाल को भी अगर रात के समय में प्यास लगे तो वे उसे उठाकर पानी पी सकते हैं. इसलिए जब भी उन्हें सुलाकर आएं उसके पास एक जल का बर्तन जरुर रखें.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Money: घर के मुख्य द्वार पर लटका दें लाल पोटली, बढ़ने लगेगा पैसों का फ्लो, घर से कभी नहीं जाएंगी लक्ष्मी!
कपड़ा
लड्डू गोपाल के पास हमेशा एक चादर या कपड़े का चौकोर टुकड़ा हमेशा उनके पास रखें. क्योंकि जब हम भी रात को सोते हैं तो उस समय हम अपने पास एक एक्स्ट्रा चादर या कंबल रखते हैं जिससे की ठंड लगने पर हम उसे ओढ़ सकें. इसलिए रात को सोते समय उनके पास चादर या एक्स्ट्रा कपड़ा जरुर रखना चाहिए.
तुलसी
रात को लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके पास तुलसीदल रखना नहीं भूलना चाहिए. क्योंकि रात जब कभी गोपाल जी को भूख लगे तो वो उसे खा लें, क्योंकि अगर हम लड्डू गोपाल के लिए कुछ बनाकर रखते हैं तो ऐसे में कोई चूहा या फिर चींटियां उसमें लग सकती है. इसलिए गोपाल जी के पास तुलसी रखें, क्योंकि तुलसी दल भूख नियंत्रित करता है।
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने बताया अगर गुरु, भाई और पत्नी में हैं ये गंदी आदत तो आज ही कर दें इनका त्याग
March 01, 2025, 18:21 IST
Laddu Gopal Seva Niyam: लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके पास जरूरी रखें ये चीजें