Last Updated:
Ladoo Gopal Upay on Holi: आजकल हर किसी को अपने घर में लड्डू गोपाल रखने का शौक है. लेकिन इनकी सेवा अच्छे से करने पर ही आपको फल मिलेगा, ऐसे में आइए जानते हैं होली के दिन क्या उपाय हैं जरूरी.

14 मार्च को मनाया जायेगा होली.
हाइलाइट्स
- होली के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करें.
- लड्डू गोपाल को पीले रंग का अबीर लगाएं.
- इससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली रहेगी.
परमजीत /देवघर –कुछ हीं दिनों मे होली का त्यौहार आने वाला है. होली के दिन लोग एक दूसरे की गिले शिकवे भूलकर अबीर गुलाल लगाकर इस त्यौहार को एन्जॉय करते हैं. वहीं कई जातक अपने घर में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल की पूजा आराधना करते हैं.मान्यता के अनुसार होली के दिन भगवान लड्डू गोपाल की पूजा आराधना करने से और उनके साथ होली की शुरुआत करने से घर में हमेशा खुशहाली आती है. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते है की जिसके घर मे है लड्डू गोपाल उन्हें होली के दिन क्या करनी चाहिए?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य :
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचित करते हुए कहा की हर साल होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.उससे पहले होलिका दहन की जाती है. इस साल 14 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा.अगर आपके घर में लड्डू गोपाल है तो होली के दिन पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए.
क्या करे होली के दिन :
अगर आपके घर मे लड्डू गोपाल है तो होली के दिन सबसे पहले रंग लड्डू गोपाल के चरणों मे अर्पण करे. माना जाता है की जब आप अपनी होली की शुरुआत लड्डू गोपाल के साथ करते है तो आपके घर मे सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.इसके साथ हीं घर मे हमेशा खुशहाली रहेगी.उसमे से भी लड्डू गोपाल को पिले रंग बेहद प्रिय है. इसलिए पिले रंग का अबीर ग़ुलाल लगाकर हीं अपने होली की शुरुआत करनी चाहिए.इससे कुंडली के शुक्र ग्रह भी मजबूत होंगे.
Deoghar,Jharkhand
February 26, 2025, 16:43 IST
लड्डू गोपाल को प्रिय है ये रंग…होली के दिन इनसे करें शुरूआत!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.