Lady Luck Line In Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाओं से लोगों की किस्मत पढ़ी जाती है. हाथ की रेखाओं को देखकर बताया जाता है कि आपका भाग्योदय कब और कैसे होगा? हाथ में 3 मुख्य रेखाएं होती हैं, जिसमें हृदय रेखा, जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा हैं. इन 3 रेखाओं के अलावा भी कुछ रेखाएं होती हैं, जो व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इसमें ही एक भाग्य रेखा होती है. यह रेखा तय करती है कि व्यक्ति का जीवन कैसा होगा? व्यक्ति का भाग्योदय कैसे होगा? वह अपने ज्ञान के बल पर जीवनयापन करेगा या फिर बिजनेस से या अन्य काम से.
महिला की वजह से भाग्योदय कराने वाली रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में मणिबंध या जीवन रेखा के साथ भाग्य रेखा निकलती है. यह भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा या हृदय रेखा तक जाती है, तो किसी की हथेली में भाग्य रेखा शनि पर्वत या गुरु पर्वत तक जाती है. कुछ लोगों के हाथों में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से शुरू होकर शनि पर्वत तक या गुरु पर्वत तक जाती है.
जिन लोगों के हाथ में ये रेखा होता है, ऐसे लोगों का भाग्योदय उनकी माता की वजह से, पत्नी की वजह से, बेटी की वजह से या फिर किसी महिला बॉस की वजह से हो सकता है. ये रेखा उस व्यक्ति के माता की संपत्ति का उत्तराधिकारी बना सकता है. इस रेखा की वजह से उस व्यक्ति का भाग्योदय शादी के बाद हो सकता है. उसे पत्नी पक्ष से सुख, संपत्ति, धन आदि की प्राप्ति हो सकती है.
कैसे पहचाने भाग्योदय वाली ये रेखा
आप अपने दाएं हाथ को ध्यान से देखें. कलाई के बाएं वाले हिस्से पर नीचे की ओर का क्षेत्र चंद्रमा का पर्वत कहलाता है. जब इस क्षेत्र से कोई साफ और स्पष्ट रेखा निकलकर मध्यमा अंगुली तक पहुंच रही हो और उसे कोई अन्य रेखा काटे न तो ऐसे लोगों का भाग्योदय महिला की वजह से होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)