Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

Lal Kitab Upay: लाल किताब के ये अचूक उपाय खोल देंगे किस्मत का ताला! हर मुसीबत से दिलाएंगे छुटकारा


Last Updated:

Lal Kitab Upay: अगर आप लाल किताब के इन आसान उपायों को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करेंगे, तो आपके जीवन में धन और समृद्धि का आना तय है. ये आपके संकट को कम करेंगे और आपको राहत दिलाएंगे.

लाल किताब के ये अचूक उपाय खोल देंगे किस्मत का ताला!

लाल किताब के उपाय

हाइलाइट्स

  • लाल किताब के उपाय धन और समृद्धि लाते हैं.
  • शनि की अशुभ स्थिति कानूनी विवाद बढ़ा सकती है.
  • पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं.

Lal Kitab Upay: लाल किताब एक प्राचीन ज्योतिष ग्रंथ है, जो ग्रहों और सितारों की स्थिति के आधार पर जीवन में धन, समृद्धि और खुशहाली पाने के उपाय बताता है. कई बार हमारे जीवन में ऐसी बड़ी मुसीबतें आती हैं जिनसे निकलना मुश्किल हो जाता है. कभी किसी के साथ झगड़ा हो जाता है, तो कभी किसी रसूखदार व्यक्ति से विवाद हो जाता है. ऑफिस में सीनियर से टकराव हो जाता है या किसी कानूनी पचड़े में फंस जाते हैं. लाल किताब में कुछ सरल और प्रभावी उपाय बताए गए हैं, जिनसे आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है और परेशानियां से छूटकारा पाया जा सकता है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा से उत्पन्न समस्याएं
जब हमारे ग्रह नकारात्मक प्रभाव देने लगते हैं, तो हमारे जीवन में अचानक समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. विशेष रूप से शनि ग्रह की अशुभ स्थिति इंसान को प्रभावशाली और धनवान लोगों के सामने कमजोर बना देती है. ऐसे समय में कानूनी विवाद, ऑफिस में परेशानियां, व्यापार में बाधाएं या पारिवारिक कलह जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. लेकिन एक सरल उपाय इन मुश्किलों को कम कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Numerology: सास की फेवरेट बहू साबित होती हैं इस मूलांक की लड़कियां! दोनों के बीच देखने को मिलती जबरदस्त बॉन्डिंग

बादाम और सिक्के से करें यह उपाय
दिन के समय, शमशान के गेट के बाहर खड़े होकर चार बादाम हाथ में लें और भोलेनाथ से प्रार्थना करें कि वे आपको इस समस्या से बाहर निकालें. इसके बाद बिना भीतर जाए बादाम को अंदर फेंक दें. अगर बादाम न मिले, तो चार सिक्के लेकर यही उपाय करें. यह आपकी हर परेशानी को खत्म करेगा.

घर में करें यह विशेष उपाय
अगर किसी कारणवश शमशान का उपाय न कर पाएं, तो घर में भी एक साधारण उपाय कर सकते हैं. शनिवार को शाम के समय, पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और सात बार परिक्रमा करें. इसके बाद, अपनी समस्या का मानसिक रूप से स्मरण करते हुए ईश्वर से समाधान की प्रार्थना करें.

गाय को हरा चारा खिलाएं
बुधवार को गौशाला में जाकर गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे कुंडली में बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं और व्यापार में लाभ मिलता है.

चींटियों को चीनी खिलाएं
यह शुक्र ग्रह को प्रसन्न करता है, जो धन और वैभव का कारक है.

घर में श्री यंत्र स्थापित करें
इसे अपने पूजा स्थान पर रखें और नियमित रूप से पूजा करें. यह धन और समृद्धि को आकर्षित करता है.

ये भी पढ़ें- Kainchi Dham: नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम से ये चीजें लाना बिल्कुल भी न भूलें, बदल जाएगी किस्मत !

सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए
इन उपायों के अलावा, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए हर शनिवार को किसी जरूरतमंद को भोजन या दान करें. यह न केवल आपके भाग्य को मजबूत करेगा बल्कि जीवन में आने वाली अनचाही परेशानियों से भी बचाएगा.

homeastro

लाल किताब के ये अचूक उपाय खोल देंगे किस्मत का ताला!

Hot this week

Topics

Navratri Kanya Pujan calls for peace with sattvic food

Last Updated:September 25, 2025, 15:32 ISTNavratri Kanya Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img