Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Lizard Dream Meaning: क्या आपके सपनों में भी आई है छिपकली? तो समझ लें जल्द होने वाला है कुछ बड़ा


Last Updated:

Lizard Dream Meaning:स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में छिपकली आपको किस परिस्थिति में दिखाई दी है इस बात का संकेत होता है कि आने वाले समय में आपको इसके क्या परिणाम देखने मिलेंगे.

क्या आपके सपनों में भी आई है छिपकली? तो समझ लें जल्द होने वाला है कुछ बड़ा

क्या आपके सपनों में भी आई है छिपकली? तो समझ लें जल्द होने वाला है कुछ बड़ा

हाइलाइट्स

  • सपने में छिपकली देखना भविष्य के संकेत देता है.
  • छिपकली को मारते देखना शुभ संकेत है.
  • सपने में छिपकली से डरना समस्याओं का सामना करने का संकेत है.

Lizard Dream Meaning: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को आने वाले सपने उसके भविष्य के बारे में कुछ विसेष संकेत देते हैं. हालांकि कई बार इन सपनों का संकेत कुछ अच्छा होता है तो कई बार ये हमें सतर्क करने भी आते हैं. वैसे सपने में हमें क्या दिखने वाला है ये तो हम नहीं जान सकते हैं, लेकन सपने में दिखने वाली चीजों का क्या मतलब है और ये हमें क्या संकेत दे रहे हैं, इसके बारे में हम जान सकते हैं. इसी कड़ी में आज जानते हैं कि अगर किसी को सपने में छिपकली दिखाई देती है तो यह किस बात का संकेत होता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में छिपकली आपको किस परिस्थिति में दिखाई दी है इस बात का संकेत होता है कि आने वाले समय में आपको इसके क्या परिणाम देखने मिलेंगे. तो आइए इस बारे विस्तार से जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से कि छिपकली का सपने में दिखना किस बात का संकेत है.

छिपकली को शिकार करते देखना
अगर आप सपने में छिपकली को किसी कीड़े को मारकर खाते हुए देख रहे हैं तो सावधान हो जाएं. स्वप्न शास्त्र कहता है कि यह स्वप्न संकेत देता है की आने वाले समय में आपको धन की तंगी या आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें.

यह भी पढ़ें- Budhwar Upay: सुहागिन महिलाएं बुधवार के दिन ना करें ये 5 काम, वरना पति को हो सकता है आर्थिक नुकसान

सपने में छिपकली को मारना
स्वप्नशास्त्र के अनुसार, अगर आप खुद को छिपकली को मारते हुए देखते हैं तो यह एक बेहद शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आपकी जिंदगी में जो भी कठिनाइयाँ चल रही थीं वे अब खत्म होने वाली हैं. यह सपना बताता है कि आपने अपनी परेशानियों का सामना किया है और अब उनसे पीछा छूटने वाला है.

छिपकली को घर में आते देखना
अगर आपको सपने में छिपकली घर में प्रवेश करते दिखाई दे रही है तो इस सपने को एक चेतावनी के रूप में देखना चाहिए. यह इस बात का संकेत होता है कि आपके परिवार या निजी जीवन में कोई बड़ी समस्या आने की संभावना है. ऐसे में आपको घर में और कार्यक्षेत्र में भी सावधानी बरतनी चाहिए.

बहुत सारी छिपकलियों का सपना
जब सपने में एक साथ बहुत सारी छिपकलियां दिखें तो यह अशुभ माना जाता है. यह दर्शाता है कि आपके जीवन में कई समस्याएं एक साथ आ सकती हैं. कार्यस्थल पर काम का दवाब हो सकता है और मानसिक तनाव बढ़ने की संभावना भी रहती है. ऐसे सपने के बाद संयम और सावधानी से काम करना ही अच्छा उपाय होता है.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: बेटे की परवरिश में की गईं ये 5 भूल कर सकती हैं उसका भविष्य बर्बाद, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

छिपकली से डरना या उसे भगाना
अगर आप सपने में छिपकली से डरते हैं या उसे भगाते हैं तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. यह बताता है कि आप अपनी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उन्हें दूर करने में सफल होंगे.

homeastro

क्या आपके सपनों में भी आई है छिपकली? तो समझ लें जल्द होने वाला है कुछ बड़ा

Hot this week

Aniruddhacharya viral video। अनिरुद्धाचार्य के जवाब से छिड़ी वहस

Last Updated:September 30, 2025, 17:04 ISTAniruddhacharya Shocks: यह...

Sharadiya Navratri main kitani kanyaon ka pujan kiya jata hain Navratri me kanya pujan ka importance  – Himachal Pradesh News

Last Updated:September 30, 2025, 16:51 ISTHaridwar News: नवरात्रि...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img