Thursday, September 25, 2025
25.8 C
Surat

Lucky Plant: पेड़ों से चमक सकती है आपकी किस्मत, ज्योतिष से जानिए आपके लिए कौन सा पेड़ है लकी


Lucky Plant: वैदिक ज्योतिष में 27 नक्षत्रों का जिक्र किया गया है. हर ग्रह का अपना फल होता है. इसी तरह नक्षत्र का भी अपना फल होता है. हर ग्रह किसी ना किसी नक्षत्र में होता है, वह जिस नक्षत्र में वह होता है, उस नक्षत्र का भी एक स्वामी होता है. उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति का चन्द्रमा मूल नक्षत्र में है, मूल नक्षत्र का स्वामी केतु है, तब हम यह कह सकते हैं कि चन्द्रमा मूल नक्षत्र में है अथवा चन्द्रमा केतु के नक्षत्र में है. इससे हमें सटीक फल प्राप्त होगा. किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली में चन्द्रमा जिस भी नक्षत्र में होगा, वही उस जातक का जन्म नक्षत्र होगा.

हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ना कुछ समस्या चलती ही रहती है और लगभग अधिकतर कुंडलियों में कोई न कोई दोष होता है, जिससे जातक के जीवन में उठा-पटक चलती ही रहती है. आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जो पर्यावरण में तो सहायक है ही, साथ ही वह आपके जीवन में ढाल बनकर आपकी रक्षा भी करता है. सभी सत्ताईस नक्षत्र के अपने वृक्ष होते हैं. अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार आपको अपना पौधा जमीन में रोपित करके उसे सिंचित करके अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में रखीं ये खराब चीजें जिंदगी कर सकतीं तबाह, फौरन करें ये उपाय, वरना…

नक्षत्रों से संबंधित वृक्ष:
1- अश्विनी नक्षत्र का वृक्ष केला, आक, धतूरा.

2- भरणी नक्षत्र का वृक्ष केला, आंवला.

3- कृत्तिका नक्षत्र का वृक्ष गूलर.

4- रोहिणी नक्षत्र का वृक्ष जामुन.

5- मृगशिरा नक्षत्र का वृक्ष खैर.

6. आर्द्रा नक्षत्र का वृक्ष आम, बेल.

7- पुनर्वसु नक्षत्र का वृक्ष बांस.

8- पुष्य नक्षत्र का वृक्ष पीपल.

9- आश्लेषा नक्षत्र का वृक्ष नाग केसर और चंदन.

10- मघा नक्षत्र का वृक्ष बड़.

11- पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का वृक्ष ढाक.

12- उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का वृक्ष बड़ और पाकड़.

13- हस्त नक्षत्र का वृक्ष रीठा.

14- चित्रा नक्षत्र का वृक्ष बेल.

15- स्वाति नक्षत्र का वृक्ष अर्जुन.

16- विशाखा नक्षत्र का वृक्ष नीम

17- अनुराधा नक्षत्र का वृक्ष मौलसिरी.

18- ज्येष्ठा नक्षत्र का वृक्ष रीठा.

19- मूल नक्षत्र का वृक्ष राल का पेड़.

यह भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर के साउथ-ईस्ट में रखी ये चीजें आपकी जिंदगी में ला देंगी भूचाल! वास्तु अनुसार जानें क्या करें उपाय

20- पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का वृक्ष मौलसिरी/जामुन.

21- उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का वृक्ष कटहल.

22- श्रवण नक्षत्र का वृक्ष आक.

23- धनिष्ठा नक्षत्र का वृक्ष शमी और सेमर.

24- शतभिषा नक्षत्र का वृक्ष कदम्ब.

25- पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का वृक्ष आम.

26- उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का वृक्ष पीपल और सोनपाठा.

27- रेवती नक्षत्र का वृक्ष महुआ.

प्रतिदिन इनकी पूजा करने या दर्शन मात्र से नक्षत्रों का दोष दूर हो जाता है.

Hot this week

Topics

aaj ka vrishchik rashifal 26 September 2025 scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 26, 2025, 00:06 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img