Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

lunar eclipse china, lunar eclipse pakistan, lunar eclipse iran, lunar eclipse japan:चीन-पाक‍िस्‍तान से ईरान तक कैसा दिखा चांद?


Last Updated:

Chandra Grahan Photos: चंद्रग्रहण की रात ने पूरी दुनिया के आकाश को एक अनोखी छटा में रंग दिया. चीन, पाकिस्तान, ईरान और अन्य देशों में लोग इस खगोलीय घटना को निहारते हुए मंत्रमुग्ध हो गए. रात के अंधेरे में लालिमा लिए चांद ने जैसे धरती के करीब आकर सभी को अपनी ओर खींच लिया. खासतौर पर पाकिस्तान और ईरान में लोग अपने कैमरे और दूरबीन लेकर इस दृश्य को कैद करने में जुटे रहे. कुछ जगहों पर तो लोग इसे पूरी रात निहारते रहे, क्योंकि यह सिर्फ खगोलीय वैज्ञानिकों के लिए ही नहीं, बल्कि सामान्य लोगों के लिए भी बेहद आकर्षक और रोमांचक अनुभव था.

The Sun casts the Earth's shadow on the Moon's surface during a "Blood Moon" total lunar eclipse, in Cairo, Egypt September 7, 2025. REUTERS/Amr Abdallah Dalsh

काहिरा, मिस्र में ब्लड मून कुल चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य ने पृथ्वी की छाया चंद्रमा की सतह पर डाली. इस दुर्लभ खगोलीय घटना का खूबसूरत नजारा देखा गया. पूरी रात आसमान में लाल रंग लिए चंद्रमा ने लोगों को रोमांचित कर दिया.

A full moon over the roof of Yongdingmen Gate before a a total lunar eclipse in Beijing, China, September 7, 2025. REUTERS/Maxim Shemetov

चीन में कुल चंद्र ग्रहण से पहले पूर्णिमा का खूबसूरत नज़ारा दिखाई दिया. चंद्रमा योंगडिंगमेन गेट की छत के ऊपर चमकता हुआ दिखा, जिससे ऐतिहासिक वास्तुकला और खगोल घटना का अद्भुत मेल नजर आया. धीरे‑धीरे चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ने लगी और यह दृश्य और भी मनमोहक हो गया.

A "Blood Moon" rises over the Church of the Nativity at night, during a total lunar eclipse, in Bethlehem in the Israeli-occupied West Bank September 7, 2025. REUTERS/Mussa Qawasma

इसराइली कब्जे वाले वेस्ट बैंक के बेथलहम में जन्मस्थल चर्च के ऊपर ब्लड मून उगा. फुल चंद्र ग्रहण के दौरान यह अद्भुत दृश्य देखने को मिला. दुनिया भर में खगोल प्रेमियों ने इसे विशेष तौर पर देखा और इसकी तस्वीरें साझा कीं. यह घटना दुर्लभ और आकर्षक थी.

पाक‍िस्‍तान में भी यह नजारा दिखा. चंद्रमा आधे से अधिक हिस्से में पृथ्वी की छाया से ढका दिखाई दे रहा है और उसका बाकी भाग हल्की लालिमा लिए चमक रहा है. यह अवस्था ग्रहण की मध्य या अंतिम चरण की ओर बढ़ते समय की प्रतीत होती है.

जापान की एक यूजर ने एक्‍स पर शेयर क‍िया. लिखा, जापान में अभी सुबह के 2:20 बज रहे हैं और आज की रात वाकई अद्भुत रही! पूरी रात हम खूबसूरत पूर्णिमा को कुल चंद्र ग्रहण के साथ देख रहे हैं. बाईं तस्वीर में चाँद एक घंटे पहले जैसा दिख रहा है—पूरी तरह चमकता हुआ—जबकि दाईं तस्वीर में अब वह पृथ्वी की छाया में आकर लालिमा लिए दिखाई दे रहा है.

यह फोटो ईरान की राजधानी तेहरान के आसमान में दिख रहे चंद्रग्रहण को दर्शाती है. तस्वीर में चांद का एक हिस्सा अंधकार में ढका हुआ है, जो पृथ्वी की छाया के कारण हुआ है. अंधेरे और उजाले का यह संयोग चंद्रग्रहण की अद्भुतता को दर्शाता है. पूरी तरह से काले आकाश में केवल चांद का चमकता हिस्सा ही दिखाई दे रहा है, जिससे दृश्य और भी रहस्यमय और मंत्रमुग्ध कर देने वाला लगता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

चीन-PAK से ईरान तक कैसा दिखा चांद? चंद्रग्रहण की तस्‍वीरें मन मोह लेंगी

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img