Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Magh Gupt Navratri 2025: नवरात्रि के पांचवे दिन करें ये खास उपाय, मां स्कंदमाता की कृपा से इच्छाएं होगी पूरी, पढ़ें पूजा विधि और मंत्र


Agency:Bharat.one Madhya Pradesh

Last Updated:

Magh Gupt Navratri 2025 Day 5: गुप्त नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कन्दमाता की पूजा करने से जीवन में समृद्धि और तरक्की मिलती है. इस दिन मां स्कन्दमाता को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय करना चाहिए.

X

पांचवे

पांचवे दिन स्कन्दमाता 

हाइलाइट्स

  • मां स्कंदमाता की पूजा से समृद्धि और तरक्की मिलती है।
  • पांचवे दिन मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाएं।
  • मंत्र जाप से भक्त की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं।

उज्जैन. हिंदू धर्म में नवरात्रि सबसे पवित्र पर्वों में से एक है. नवरात्रि के दिनों में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि साल में चार नवरात्रि होती हैं. शारदीय और चैत्र नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा गुप्त तरीके से की जाती है. इससे भक्त के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं और माता दुर्गा की विशेष कृपा मिलती है. आइए जानते हैं उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से कि पांचवे दिन किस देवी की पूजा और आराधना की जाए.

पांचवे दिन स्कंदमाता माता की पूजा 
मां स्कंदमाता इस देवी की चार भुजाएं हैं. ये दाईं तरफ की ऊपर वाली भुजा से भगवान स्कंद को गोद में पकड़े हुए हैं. नीचे वाली भुजा में कमल का पुष्प है. बाईं तरफ ऊपर वाली भुजा वरदमुद्रा में है. नीचे वालीभुजा में कमल पुष्प है. ये कमल पर विराजमान रहती हैं. ऐसा माना जाता है कि स्कंदमाता अपने भक्तों से बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं. साथ ही माना गया है कि माता की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

जरूर लगाए मां स्कंदमाता का यह भोग 
नवरात्रि के नौ दिन अलग-अलग देवी को तरह-तरह का भोग लगाया जाता है. पांचवे दिन मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाएं. इसके बाद इसको प्रसाद रूप में ग्रहण करें. इसे ग्रहण करने से संतान और स्वास्थ्य, दोनों की बाधाएं दूर होंगी. शास्त्रों में मां स्कंदमाता की महिमा बताई गई हैं. इनकी उपासना से भक्त की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौकिक तेज और कांतिमय हो जाता है. इसलिए मन को एकाग्र और पवित्र रखकर इस देवी की आराधना करने वाले भक्त को भवसागर पार करने में कठिनाई नहीं आती है.

जरूर करे इन मंत्रो का जाप– 
सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया।शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।

– या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

homedharm

गुप्त नवरात्रि के पांचवे दिन करें ये खास उपाय, पढ़ें पूजा विधि और मंत्र

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img