Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

Magh Navratri 2025 Day 9: गुप्त नवरात्रि के 9 वें दिन करें माँ मातंगी की आराधना, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, जानें पूजा विधि और लाभ


Agency:Bharat.one Madhya Pradesh

Last Updated:

Navratri 2024 Day 9: नवरात्रि के आठवे दिन बगलामुखी की उपासना की जाती है. नवरात्र के 9 दिनों में मां दुर्गा के जिन 9 रूपों का पूजन किया जाता है. वैसे तो माता को सच्चे मन से जो भी भोग लगाते हैं वह ग्रहण कर लेती ह…और पढ़ें

X

गुप्त

गुप्त नवरात्रि 

हाइलाइट्स

  • माँ मातंगी की पूजा से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
  • गुप्त नवरात्रि के 9वें दिन माँ मातंगी की आराधना करें।
  • माँ मातंगी को केसर का भोग लगाना चाहिए।

उज्जैन. हिंदू धर्म में नवरात्रि सबसे पवित्र पर्वों में से एक है. नवरात्रि के दिनों में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि साल में चार नवरात्रि होती हैं. शारदीय और चैत्र नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा गुप्त तरीके से की जाती है. इससे भक्त के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं और माता दुर्गा की विशेष कृपा मिलती है. आइए जानते हैं उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से कि आठवे दिन किस देवी की पूजा और आराधना की जाए.

माँ मातंगी का कैसा स्वरूप

शास्त्रों के अनुसार, मतंग भगवान शिव का ही एक नाम है. भगवान शिव की आदिशक्ति देवी मातंगी हैं. मां मातंगी का रंग श्याम है. वह अपने मस्तक पर चंद्रमा को धारण करती हैं. मां मातंगी ने राक्षसों का वध करने के लिए तेजस्व रूप धारण किया है. मां मातंगी सदैव लाल रंग के वस्त्र धारण करती हैं. मां मातंगी अपने पैरों में लाल पादुका और गले में लाल माला धारण करती हैं. मां मातंगी के हाथों में धनुष बाण ,शंख, पास, कटार, छत्र, त्रिशूल, अक्ष माला आदि लिए रहती हैं.

जानिए मां मातंगी की पूजा विधि
सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. इसके बाद घर को गंगाजल से शुद्ध कर एक चौकी पर वेदी बनाकर माता मातंगी की प्रतिमा रखें. इसके बाद अगरबत्ती और दीया जलाएं, फल, दीप, अक्षत अर्पित करने के बाद फूल, नारियल, माला, प्रसाद चढ़ाइये, वस्त्र, कुमकुम और श्रृंगार का सामान भेंट करें. इसके बाद देवी मातंगी की आरती करें और मातंगी माता के मंत्रों का जाप करें. इसके बाद परिवार के सदस्यों को प्रसाद बांटें. इस दिन गरीबों को यथासंभव दान भी करना चाहिए. इस दिन छोटी लड़कियों की देवी के रूप में पूजा की जाती है और उन्हें प्रसाद चढ़ाया जाता है.

जरूर लगाए माँ मातंगी को यह भोग
गुप्त नवरात्रि के 9वें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन तांत्रिक साधना के लिए मातंगी देवी की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन माता को केसर का भोग लगाना चाहिए.

homedharm

गुप्त नवरात्रि के 9 वें दिन करें माँ मातंगी की आराधना, जानें पूजा विधि और लाभ

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Chaurasi Kosi Sankirtan Parikrama reaches Darbhanga grand welcome for saints

Last Updated:November 16, 2025, 20:03 ISTChaurasi Koshi Parikrama:...

Topics

Chaurasi Kosi Sankirtan Parikrama reaches Darbhanga grand welcome for saints

Last Updated:November 16, 2025, 20:03 ISTChaurasi Koshi Parikrama:...

Chattu Halwai shares authentic Champaran Handi Mutton recipe

Last Updated:November 16, 2025, 19:23 ISTChamparan Handi Mutton...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img