Last Updated:
Maha Ashtami 2025: आज 5 अप्रैल को पूरे देश में चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी मनाई जाएंगी. यह दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए बेहद खास होता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अष्टमी तिथि आज शाम 7:26 बजे तक रहेगी.

दुर्गा अष्टमी 2025
चैत्र माह में आने वाली दुर्गा अष्टमी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है. आज 5 अप्रैल को पूरे देश में चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी मनाई जाएंगी. यह दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए बेहद खास होता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अष्टमी तिथि आज शाम 7:26 बजे तक रहेगी. नवरात्रि के नौ दिनों में हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. लेकिन अष्टमी को महाष्टमी भी कहा जाता है. इसका महत्व सबसे अधिक माना जाता है.
इस दिन भक्तों को सुबह स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनने चाहिए. फिर मां दुर्गा की मूर्ति या चित्र को स्नान करवाकर उन्हें रोली और चंदन का तिलक लगाएं. मां को लाल चुनरी अर्पित करें और हलवा, पूरी व चने का भोग लगाएं. अंत में कपूर से मां की आरती करें और मन से प्रार्थना करें.
कन्या पूजन का विशेष महत्व
हिंडौन के ज्योतिषाचार्य पं. धीरज शर्मा बताते हैं कि इस दिन 2 से 9 वर्ष की कन्याओं को घर बुलाकर प्रेमपूर्वक भोजन कराना चाहिए. इन्हें देवी का रूप माना जाता है. भोजन में खास तौर पर हलवा, पूरी और चने होने चाहिए. भोजन से पहले कन्याओं के पैर धोकर उन्हें रोली और चंदन से तिलक करें.
गिफ्ट और दक्षिणा देना न भूलें
कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें गिफ्ट या दक्षिणा जरूर दें.ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. पं. धीरज के अनुसार, यह दिन मनोकामना पूर्ति, सुख-समृद्धि, समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला होता है.