Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

Maha Shivaratri 2025 Dev Kumbh will be organized in Chhoti Kashi Mandi mein shivratri ka hoga bhavya aayojan



मंडी. छोटी काशी मंडी जिसे अपने प्राचीनतम इतिहास के लिए जाना जाता है. यहां सबसे बड़ा पर्व शिवरात्रि मनाया जाता है और 2025 की शिवरात्रि के लिए छोटी काशी में तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही पुरजोर तरीके से शहर की व्यवस्था को इस भव्य आयोजन के लिए पूरी की जाएगी.

सबसे अच्छी बात, जो इस शिवरात्रि को अन्य प्रदेशों से अलग बनाती है. वो है यहां शिवरात्रि में भाग लेने वाले देवी देवता, या यूं कहा जाए कि यहां शिवरात्रि के पर्व पर देव कुंभ सजता है और यह परंपरा राज वंश के समय से चलती आई है और आज मंडी की शिवरात्रि को अपनी संस्कृति के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह सात दिवसीय मेला होता है, जिसमें कई प्रकार के प्रोसेशन निभाए जाते हैं. इस बार 2025 के लिए शिवरात्रि को मनाया जाएगा और इसके लिए जिला भर से 300 देवी देवताओं को उनके लोगो के साथ इस महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रशासन आमंत्रित करेगा.

जल्द होगा जनरल हाउस 
मंडी के स्थानीय निवासी आकाश शर्मा ने Bharat.one को बताया है कि इस बार लोगों के ओपिनियन इस जनरल हाउस में लिए जाएंगे की किस तरह इस ऐतिहासिक पर्व को और सुंदर रूप दिया जा सके और इसके लिए कई ऐसे पॉइंट्स हैं, जिनपर कम करने की जरूरत है।

आकाश के मुताबिक जब सारे देवी देवता मंडी के राजा कृष्ण रूप माधव राय से मिलने राज महल पहुंचते हैं, तो देवी देवताओं के स्वागत हेतु ग्रीन कार्पेट की व्यवस्ता और पड्डल मैदान में देवी देवताओं की बैठने की उचित व्यवस्था को लेकर वह अपनी बात रखेंगे.

Hot this week

foods for eye health। आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट

Diet For Better Eyesight: आजकल कम उम्र में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img