Last Updated:
Maha Shivratri 2025 : महाशिवरात्रि की पूजा में आरती का महत्व बहुत अधिक है. सही विधि से आरती लेने से न सिर्फ भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि पूजा का प्रभाव भी आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आता …और पढ़ें
शिवरात्रि पर आरती लेने के नियम
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की आरती 14 बार करें.
- आरती लेते समय दीपक में पैसे डालें, खाली हाथ न लें.
- आरती के बाद दीपक को सिर और माथे पर लगाएं.
Maha Shivratri 2025 : महाशिवरात्रि, भगवान शिव की पूजा का विशेष दिन है, जो पूरे देश में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से शिव मंदिरों में पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है. मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी भगवान शिव की पूजा होती है, जिसमें हवन और आरती का महत्वपूर्ण स्थान होता है. आरती पूजा का एक अहम हिस्सा है, जिससे श्रद्धालु भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से कि महाशिवरात्रि के दिन आरती कितनी बार लेनी चाहिए और आरती के सही तरीके क्या हैं.
भगवान शिव जी की आरती कैसे करें
जब आप भगवान शिव की खड़ी प्रतिमा के सामने आरती कर रहे हों, तो सबसे पहले आपको भगवान के चरणों की 4 बार आरती करनी चाहिए. इसके बाद, नाभि की 2 बार आरती करें, फिर एक बार भगवान के मुख की आरती करें और अंत में 7 बार भगवान के सभी अंगों की आरती करें. इस तरह से कुल 14 बार आरती घुमानी चाहिए. आरती के बाद भगवान को प्रणाम करना चाहिए. इस विधि से आरती पूरी होती है और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
आरती कितनी बार लें
हम अक्सर पूजा के दौरान आरती 3 बार लेते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि पर खासतौर से भगवान शिव की पूजा में आरती के दौरान कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना होता है. जब आप पूजा के बाद भगवान शिव और पार्वती के आशीर्वाद के लिए जोत दिखाते हैं, तो आपको 2 बार आरती लेनी चाहिए. इस विधि से आप दोनों देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आरती करते समय हाथों में दीपक लेकर उसे घुमाकर आरती लें और उसमें कुछ पैसे भी डालें. खाली हाथ आरती नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि यह पूजा की विधि के अनुरूप नहीं होता.
आरती लेने के बाद शरीर पर कैसे करें स्पर्श?
आरती लेने के बाद आपको ध्यान से कुछ विशेष कदम उठाने चाहिए. पहले तो दीपक को अपने हाथों से घुमाकर उसे अपने सिर पर रखें. फिर दूसरी बार आरती लेने के बाद दीपक को माथे पर लगाएं और ऊं नमः शिवाय का जाप करें. इस तरह से आप आरती का प्रभाव अपने शरीर पर महसूस करेंगे और आपको पूजा का सकारात्मक प्रभाव मिलेगा.
February 17, 2025, 20:24 IST
महाशिवरात्रि पर किस तरह लें आरती? शरीर पर कैसे करें स्पर्श, कौनसा मंत्र जपें?







