Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

Mahadasha Remedy : कुंडली में दशा के अनुसार करें रिश्ते मजबूत ! ग्रहों के बुरे परिणाम हो जाएंगे खत्म


Last Updated:

Mahadasha Remedy : महादशा और अंतर्दशा व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती हैं. ग्रहों की दशाओं के अनुसार संबंधित रिश्तों में सुधार करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं.

महादशा और अंतर्दशा के अनुसार जीवन में सुधार के उपाय

हाइलाइट्स

  • महादशा और अंतर्दशा जीवन को प्रभावित करती हैं.
  • सूर्य महादशा में पिता का सम्मान करें.
  • शनि महादशा में कर्मचारियों से विवाद न करें.

Mahadasha Remedy : किसी भी व्यक्ति का जीवन उसकी जन्म कुंडली में चल रही महादशा और अंतर्दशा के आधार पर संचालित होता है. उसे व्यक्ति के जीवन में जो घटनाएं हो रही है या जो भी अच्छा और बुरा परिणाम प्राप्त हो रहा है वह सब दशाओं की आधार पर ही होता है. हर व्यक्ति दशाओं की नकारात्मक परिणाम से परेशान रहता है.

दशा निर्धारित करती है कष्ट : जन्म कुंडली में जिस ग्रह की दशा अंतर्दशा चल रही होगी व्यक्ति को उससे संबंधित ही कष्ट प्राप्त होंगे.उसके बाहर से व्यक्ति को कुछ भी नहीं मिलता है. दशा से संबंधित रिश्ते खराब हो जाते हैं.यदि हम अपनी महादशा और अंतरदशा से अच्छे परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें उस दशा से सम्बंधित रिश्तों में सुधार करना पड़ेगा. आइये जानते हैं.

Shani Gochar 2025 : शनि के गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या होगा असर, किसकी लगेगी लॉटरी और कौन फंसेगा साढ़ेसाती के फेर में! जानें यहां

  1. सूर्य महादशा : सूर्य की महादशा में व्यक्ति को अपने पिता के साथ विवाद नहीं करना चाहिए और उन्हें पूरा सम्मान देना चाहिए.
  2. चंद्र महादशा : चंद्रमा की महादशा में अपनी माता से बिल्कुल भी झगड़ा नहीं करना चाहिए और उन्हें कभी अपमानित नहीं करना चाहिए.
  3. मंगल महादशा : मंगल की महादशा में व्यक्ति को अपने भाइयों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहिए उनके साथ अगर आप झगड़ा करेंगे तो मंगल आपको बुरे परिणाम देगा.
  4. बुध महादशा : यदि आपकी जन्म कुंडली में बुध की महादशा चल रही है तो आपको अपने मित्रों से बहन और बुआ के साथ विवाद नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें सम्मान देना चाहिए.
  5. गुरु महादशा : गुरु की महादशा में व्यक्ति को अपने शिक्षक दादा और किसी महापुरुष, साधु, धर्मगुरु का अपमान या विवाद नहीं करना चाहिए. इनका सम्मान करने से आपका गुरु मजबूत हो जाता है.
  6. शुक्र महादशा : शुक्र की महादशा होने पर व्यक्ति को अपनी पत्नी के साथ कभी भी विवाह दिया उसका अपमान नहीं करना चाहिए इससे शुक्र के फल खराब हो जाते हैं.
  7. शनि महादशा : ऑफिस में अपने अधीनस्थ कर्मचारी और मजदूरों से विवाद नहीं करना चाहिए ऐसा करने पर आपकी जन्म कुंडली में शनि खराब परिणाम आपको देने लगते हैं.
  8. राहु महादशा : यदि जन्म कुंडली में राहु की महादशा सक्रिय है तो किसी भी सफाई करने से कभी विवाद नहीं करना चाहिए बल्कि उसकी सम्मानित करना चाहिए इससे राहु देव आपको अच्छे परिणाम देना शुरू कर देंगे.
  9. केतु महादशा : केतु की महादशा में किसी भी विकलांग व्यक्ति के साथ आद्रता नहीं करनी चाहिए ऐसा करने पर किंतु देव की कोप का शिकार आपको होना पड़ सकता है.
homeastro

महादशा और अंतर्दशा के अनुसार जीवन में सुधार के उपाय

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img