Last Updated:
Do not make these mistakes in Mahakumbh: 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 25 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ में जाकर लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं. मान्यता है कि इससे व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं. हालांकि, कुछ लोग स्नान करते…और पढ़ें

महाकुंभ में कभी भी पवित्र नदी में अपवित्र कपड़े पहनकर डुबकी न लगाएं.
Mahakumbh 2025: आस्था के महासंगम महाकुंभ मेला का साक्ष्य बनने इन दिनों करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज हर दिन पहुंच रहे हैं. महाकुंभ मेले प्रत्येक 144 वर्ष में लगता है और जो लोग इस पवित्र मेले में पहुंच रहे हैं, वे खुद को खुशनसीब मान रहे हैं. 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 25 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ में जाकर लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं. मान्यता है कि इससे व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं. हालांकि, कुछ लोग अनजाने में कुंभ मेले में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जो सही नहीं है. इससे पुण्य मिलने की बजाय पाप चढ़ता है. आप नहीं चाहते हैं कि आप महाकुंभ मेले में जाकर कोई भी गलती करें और पाप के भोगी बनें तो इन 4 गलतियों को करने से बचें.
महाकुंभ में कौन सी गलतियां न करें?
1. स्पिरिचुअल लीडर शिवम साधक जी महाराज के अनुसार, कुछ लोग गंदे, मैले और अपवित्र कपड़े पहनकर स्नान करते हैं. ऐसा आप बिल्कुल भी न करें. यह शुभ नहीं माना जाता है.
2. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्नान करने के बाद अपने गंदे कपड़ों को वहीं गंगा नदीं में साफ करने लगते हैं. ये भूल कभी भी नहीं करना चाहिए. यह अच्छा नहीं माना गया है.
3. जब आप पवित्र नदी में डुबकी लगा लें, स्नान कर लें तो शरीर पर लगे जल को कभी भी किसी गंदे या किसी भी वस्त्र, तौलिया से पोछने की गलती या प्रयास न करें. शरीर पर लगे पानी को अपने आप सूखने देना चाहिए.
4. यदि आपको कुंभ मेले में कोई भी असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति, बच्चा, महिला दिखे तो उस पर चिल्ला या डांटकर भगाएं नहीं, बल्कि ऐसे लोगों को कुछ ना कुछ दान करके ही वापस आएं.
इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में जा रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये 5 काम, पुण्य कमाने के बदले बन जाएंगे पाप के भागी
January 19, 2025, 16:09 IST
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते समय भूल से भी न करें ये 4 गलतियां, होगा अशुभ