- January 16, 2025, 17:36 IST
- dharm NEWS18HINDI
कुंभ मेला का उल्लेख रामायण और महाभारत दोनों महाकाव्यों में मिलता है. रामायण में कुंभ मेले का ज़िक्र किष्किंधा कांड और अयोध्या कांड में मिलता है. रामचरितमानस में भी कुंभ का उल्लेख किया गया है, आइए जानते हैं कि तुलसीदास ने रामचरितमानस में कुंभ के बारे में क्या लिखा है ?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज तीसरा दिन है. हर रोज करोड़ों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. मंगलवार को पहला अमृत स्नान था, जिसमें साधु-संतों के साथ तीन करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई. 13 अखाड़ों के अलग-अलग साधु-संतों ने डुबकी लगाई. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है, जो 26 फरवरी को खत्म होगा. इस दौरान कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान हैं.