Agency:आवाज समाचार
Last Updated:
Mahashivratri 2025 : भगवान भोले की कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन अपनी राशि अनुसार दान पुण्य करने से भाग्य खुल जाते हैं. हमें मंदिरों, गरीबों और जरूरतमंदों को सच्चे मन से दान करना चाहिए.
महाशिवरात्रि
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी को मनाया जाएगा.
- भगवान भोले की कृपा के लिए राशि अनुसार दान करें.
- महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना करने से कृपा बरसती है.
अयोध्या. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष फागुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन विधि विधान से भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-आराधना की जाती है. उनके निमित्त व्रत भी रखा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि पर महादेव की पूजा आराधना करने से विवाह में आ रही तमाम तरह की बाधा से मुक्ति मिलती है. अगर आप भी महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महादेव की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो अपनी राशि के अनुसार इस दिन दान करें.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सच्चे मन से भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. भगवान भोले की कृपा प्राप्त करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन अपनी राशि अनुसार मंदिर अथवा गरीबों को दान करना चाहिए.
मेष राशि
मेष राशि के जातक को महाशिवरात्रि के दिन सुहाग की चीजें दान करनी चाहिए.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक को महाशिवरात्रि के दिन चावल और चीनी का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक को महाशिवरात्रि के दिन अन्न और धन का दान करना है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक को महाशिवरात्रि के दिन फल का दान करना चाहिए.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक को महाशिवरात्रि पर कपड़े दान करने चाहिए.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक को महाशिवरात्रि पर धन का दान करना चाहिए.
तुला राशि
तुला राशि के जातक को महाशिवरात्रि पर अनाज का दान करना चाहिए.
धनु राशि
धनु राशि के जातक को महाशिवरात्रि के दिन गरीबों को वस्त्र दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक को महाशिवरात्रि के दिन गरीबों को भोजन कराना चाहिए.
मकर राशि
मकर राशि के जातक को महाशिवरात्रि पर चावल का दान करना चाहिए.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक को महाशिवरात्रि पर धन का दान करना चाहिए.
मीन राशि
मीन राशि के जातक को महाशिवरात्रि पर चावल, दाल, चीनी, सौंफ और सुपारी दान देनी चाहिए.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 24, 2025, 19:44 IST
Mahashivratri 2025 पर करें राशि के हिसाब से दान, होगी पैसों की बारिश







