Last Updated:
Makar Sankranti 2025 kab hai: मकर संक्राती पर सूर्य मकर राशि मे गोचर करते हैं. मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दिन कुछ विशेष उपाय से साल भर तरक्की के रास्ते खुल जायगे.
सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय
Makar Sankranti 2025. हिन्दू धर्म में हर तिथि हर वार का अलग धार्मिक महत्व है. ऐसे में मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2025 को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जायगा. इस त्योहार को भारत देश के सभी लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं. मकर संक्रांति के दिन तीर्थ स्थलों और पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करने का विशेष महत्व है.
कहते हैं कि संक्रांति के दिन दान दक्षिणा या धार्मिक कार्य करने से सौ गुना फल अधिक मिलता है. मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य की उपासना का विधान है. इसके अलावा मकर संक्रांति के दिन उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, कुछ विशेष उपाय कर लिए जाएं तो साल भर सुर्यदेव का खास आर्शीवाद मिलता है.
मकर संक्राती के दिन जरूर करें उपाय
– मकर संक्रांति के दिन स्नान करने के पानी में काले तिल डालें. तिल के पानी से स्नान करना बेहद ही शुभ माना जाता है. साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलती है.
– बहुत प्रयास के बाद भी कोई मन की इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है तो मकर संक्रांति को तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते पानी में प्रवाहित करें. साथ ही एक लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर किसी जरूरमंद को दान करें.
– मकर संक्रांति के दिन कंबल, गर्म कपड़े, घी, दाल चावल की खिचड़ी और तिल का दान करने से गलती से भी हुए पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है.
– मकर संक्रांति के दिन स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और सूर्य देव को चढ़ाए जाने वाले जल में तिल अवश्य डालें. ऐसा करने से इंसान की बंद किस्मत के दरवाजे खुलते हैं.
– अपने सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए मकर संक्रांति के दिन चौदह की संख्या में किसी भी एक चीज का सुहागिन औरतों को दान करना चाहिए.
जरूर करें इन मंत्रों का जाप
– \”ॐ ह्रीं सूर्याय नमः\”
– \”ॐ सूर्याय आदित्याय श्री महादेवाय नमः\”
– \”ॐ हृीं रवये नम:\”
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.