Saturday, September 7, 2024
27 C
Surat

Mangal Gochar 2024: मिथुन में मंगल का गोचर, 4 राशिवालों के लिए होगा अमंगल! घर में क्लेश, अलगाव, खराब सेहत की आशंका


ग्रहों के सेनापति और धरती पुत्र कहे जाने वाले मंगल ग्रह का गोचर मिथुन राशि में हुआ है. मंगल ने 26 अगस्त को दोपहर 3:40 बजे मिथुन राशि में प्रवेश किया. यह 20 अक्टूबर तक मिथुन में रहेगा. मंगल के इस राशि परिवर्तन के कारण 4 राशिवालों के जीवन में अमंगल हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव का कहना है कि मंगल के राशि परिवर्तन के कारण कुछ राशि के लोगों को खराब सेहत, घर में क्लेश, रिश्ते में अलगाव आदि नकारात्मक चीजों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं मंगल गोचर के नकारात्मक और अशुभ प्रभावों के बारे में.

मिथुन में मंगल गोचर 2024: ये 4 राशिवाले रहें सावाधान!

वृषभ: मंगल का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के लोगों के लिए अशुभ फल देने वाला हो सकता है. सबसे पहले आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आप परेशान हो सकते हैं. खानपान पर नियंत्रण रखें. आंखों का ख्याल रखें. शादीशुदा लोगों के जीवन में कलह हो सकता है, जिससे आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं. वाद विवाद में न पड़ें, वरना आपको हानि हो सकती है. इस बीच आप किसी को रुपए उधार न दें, वह वापस मिलना मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: अजा एकादशी पर बन रहे हैं 3 शुभ संयोग, इस व्रत को रखने से आर्थिक संकट से मुक्ति समेत होंगे 5 फायदे

कर्क: मंगल का गोचर कर्क राशि के जातकों के जीवन में परेशानी का सबब बन सकता है. इस दौरान आपके खर्चे बेहिसाब हो सकते हैं, वहीं कामकाज में बेवजह की भागदौड़ आपको परेशान कर सकती है. मेहनत के अनुसार आपको फल नहीं प्राप्त होने से आप निराश हो सकते हैं. इस बीच आपको कोई दुखद सूचना मिल सकती है. हालांकि आपको मानसिक स्तर पर मजबूत रहने की जरूरत है. आपकी राशि के लोगों को फिजूलखर्च पर लगाम लगाना होगा, नहीं तो धन का संकट आपको परेशान कर सकता है.

वृश्चिक: मंगल का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के लोगों को करियर में सतर्क करने वाला है. कार्यस्थल पर विरोधी आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं और आपको नीचा दिखाने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे में आप अपने काम से काम रखें और बातों को गोपनीय रखकर काम करें. आपको अपने आंख और कान खुले रखने चाहिए. वाद विवाद से बचकर रहें. परिवार में लोगों के अलग-अलग मत के कारण बि​खराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: मंगल गोचर करेगा मालामाल, इन 5 राशिवालों की चमकेगी किस्मत, विदेश में नौकरी, प्रॉपर्टी का योग!

धनु: विवाहित लोगों के जीवन में मंगल का गोचर तनाव ला सकता है. आपका जीवनसाथी और सुसराल पक्ष से विवाद हो सकता है. हालांकि इस दौरान आपको संयम से काम लेना चाहिए, ताकि बात अधिक न बढ़े. आपको कोई अपना विश्वासपात्र व्यक्ति ही धोखा दे सकता है या आपको आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है. आपको कार्यस्थल पर थोड़ा सतर्क रहना होगा.

Hot this week

अनोखी है भक्त की कहानी, हादसे के बाद कर दी इस जिले में गणेश पूजा की शुरुआत

पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के बेलवटीका गणपति...

श्राद्ध पक्ष के पहले मिले ये संकेत तो हो जाएं सावधान!

पितृ पक्ष का समय पिंडदान और श्राद्ध के...

Topics

श्राद्ध पक्ष के पहले मिले ये संकेत तो हो जाएं सावधान!

पितृ पक्ष का समय पिंडदान और श्राद्ध के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img