Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

Matri Rin: पितृ दोष से भी खतरनाक है मातृ ऋण, अक्सर लोग रहते हैं इससे अनजान, जानें इससे होने वाले नुकसान


Matri Rin: लाल किताब के अनुसार कुण्डली में कई प्रकार के ऋण होते हैं. जैसे पितृ ऋण, जालिनाम ऋण, कुदरती ऋण, अजन्मा ऋण आदि. उन्हीं में से एक ऋण होता है मातृ ऋण. लाल किताब के अनुसार सबसे अजीब बात यह कि यदि आपकी कुंडली में इनमें से कोई सा भी ऋण है तो अधिकतर रिश्तेदारों में भी वह ऋण उपस्थित होगा. इसका मतलब यह कि पूरा परिवार ही उस ऋण से प्रभावित होता है. आपने देखा होगा कि घर परिवार के एक सदस्य को पितृदोष है तो लगभग सभी की कुंडली में यह दोष मिलता है. इसीलिए लाल किताब अनुसार तो पूरे परिवार को ही इसका निदान करना चाहिए तभी इससे मुक्ति मिलती है. आओ मातृ ऋण के बारे में जानते हैं.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

मातृ ऋण क्या है?
लाल किताब के अनुसार जब केतु कुण्डली के चौथे भाव में हो तो कुण्डली को मातृ ऋण से प्रभावित माना जाता है. लाल किताब के अनुसार, चौथे घर का स्वामी चंद्रमा है. अगर चंद्रमा के घर में, केतु आ जाए, तो चौथा भाव दूषित होने से, चंद्रमा को ग्रहण लगाता है. ऐसे में व्यक्ति पर मातृ ऋण चढ़ता है.

मातृ ऋण  के कारण
कुंडली के इस इस तथ्य के पीछे कारण यह हो सकता है कि आपके पूर्वजों ने किसी मां को उपेक्षित किया हो या उसके साथ अत्याचार किया हो अथवा बच्चे के जन्म के बाद मां को उसके बच्चे से दूर रखा हो, या हो सकता है कि किसी मां की उदासी को अनदेखा किया हो,इसके अलावा इसका एक बड़ा कारण है कि पूर्व जन्म में आपने अपनी माता की सेवा ना की हो या उन्हें दुखी किया हो.

मातृ ऋण  के लक्षण
मातृ ऋण से जातक कर्ज में दब जाता है. ऐसे में घर की शांति भंग हो जाती है. व्यक्ति सुख-शांति से भोजन न कर पाए. मातृ ऋण के कारण व्यक्ति को किसी से किसी भी तरह की मदद नहीं मिलती है. जमा धन बर्बाद हो जाता है. फिजूलखर्जी को वह रोक नहीं पाता है. कर्ज उसका कभी उतरना नहीं.

इसके अलावा पास के कुंए या नदी की पूजा करने के बजाय उसे गंदगी और कचरा डालने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा होगा तो भी मातृ ऋण प्रारंभ हो जाता है या लग जाता है. माता के प्रति लापरवाह रहना. उनके सुख दु:ख की परवाह न करना. संतान के जन्म के बाद माता को बेघर करने से भी मात्र ऋण लगता है. माता की किसी भी तरह से किसी तरह की मदद न मिलना. जमा धन, फिजूल के काम में खर्च हो.

Bad Moon Effects: इस ग्रह के कारण हो सकती सांस और टीबी की बीमारी, जान लें ये 6 उपाय, दोष होंगे दूर!

मातृ ऋण  के निवारण
1. माता या माता समान महिला की सेवा करें.
2. वृद्धाश्रम में जाकर वृद्ध महिलाओं को खीर खिलाएं.
3. बहते पानी या नदी में एक चांदी का सिक्का बहाएं.
4. नित्य दुर्गा माता के मंदिर में जाएं और उनकी पूजा करें. माता को चुनरी चढ़ाएं.
5. अपनी बेटी या बेटी समान लड़की की सेवा करें. कहते हैं कि पुत्री के जन्म से माता का ऋण कुछ हद तक कम हो जाता है.
6. अपने सभी रक्त संबंधियों से बराबर-बराबर मात्रा में चांदी लेकर किसी नदी में बहाएं. चांदी नहीं बहा सकते हैं तो चावल बहाएं. यह काम एक ही दिन करना है.

Hot this week

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img