Home Dharma Miraculous secrets of famous temples in Delhi

Miraculous secrets of famous temples in Delhi

0


Last Updated:

Famous Temples In Delhi: दिल्ली को धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता का अनोखा संगम माना जाता है. यहां विभिन्न देवी-देवताओं के अनेक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं. ऐसा माना जाता है कि हर मंदिर की अपनी विशिष्ट शक्ति होती है. जो जीवन की अलग-अलग परेशानियों और चुनौतियों का समाधान करने में सहायक होती है. इसी मान्यता के कारण लोग सप्ताह के विभिन्न दिनों में अलग-अलग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालु मानते हैं कि प्रत्येक देवता की कृपा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के साथ नई दिशा मिलती है.

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित इस हनुमान मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति लगातार 3 या 5 मंगलवार को इस मंदिर में आता है, तो उसकी हर बड़ी समस्या हल हो जाती है. यहां आने वाले लोगों और पुजारियों का कहना है कि ऐसा कई बार कई लोगों के साथ हुआ है.

दिल्ली के कालकाजी मंदिर के बारे में कौन नहीं जानता होगा. कहा जाता है कि यह पांडवों द्वारा बनाया गया था. यह दुर्गा माता के एक अवतार को दर्शाता हुआ मंदिर है. इस मंदिर में अक्सर लोग अपने ऊपर यदि कोई किस्म का काला जादू हुआ हो तो जाते हैं और बुरी दुष्ट शक्तियों से बचने के लिए लोग यहां पर माता का आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं.

सोमवार के दिन दिल्ली के चांदनी चौक में गौरीशंकर के मंदिर में काफी ज्यादा रश रहता है. यह मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यहां पर भगवान शिव और गौरी माता दोनों एक साथ विराजमान है. इसलिए लोग यहां पर सोमवार को जाकर अक्सर भगवान शिव के शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मनोकामना मांगते हैं. यहां पर आने वाले लोगों का कहना है कि उनकी मनोकामनाएं अक्सर पूरी भी हो जाती हैं. मानसिक स्वास्थ्य के रोगों वाले लोग अक्सर अपने अचछे स्वास्थ्य के लिए भी यहां आते हैं.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

दिल्ली के झंडेवालान् मंदिर माता वैष्णो को समर्पित है. अक्सर लोग यहां पर मंगलवार और शनिवार को आते हैं कहा जाता है कि उसे दिन जो यहां पर आरती होती है उसके बीच यदि आप कुछ भी मनोकामना मांगे वह पूरी होती हैं. अक्सर लोग यहां अपनी इच्छाएं लेकर आते हैं जो अब तक पूरी न हुई हो.

दिल्ली के छतरपुर इलाके के काल भैरव के मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यदि आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई भी काले तंत्र किसी ने भी किया है तो आप यहां पर जाकर उससे छुटकारा पा सकते हैं. आपको भैरव देवता को उनकी मनपसंदीदा चीज अर्पित करनी होगी. आपके ऊपर से सभी काले तंत्र को भैरव देवता अपने आशीर्वाद से हटा देंगे.

श्री सिद्धि पीठ चमत्कारी हनुमान मंदिर नेब सराय दिल्ली में स्थित है. यहां आने वाले लोग 41 दिनों के लिए मांस, लहसुन और शराब छोड़ने का प्रण करते हैं, इस उम्मीद में कि उनका VISA स्वीकार कर लिया जाए. यहां पर आने वाले लोगों का कहना है कि उनके यहां पर आने से उनके कई देशों के VISA लग चुके हैं.

दिल्ली में यह राधा रानी का मंदिर पुरानी दिल्ली चांदनी चौक के कतरनिल बाजार में है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि राधा रानी यहां पर खुद प्रकट हुई थी. इसलिए यहां पर खास कर नवरात्रों में आने वाले लोगों की हर एक मनोकामना पूरी होती है. इसके अलावा शुक्रवार के दिन यदि आप यहां पर आकर आरती में भाग लेते हैं तो आपकी हर इच्छा को कुछ ही दिन में पूरा कर दिया जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

जीवन की परेशानियों से मिलेगी मुक्ति, दिल्ली के ये मंदिर बदल सकते हैं भाग्य

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version