Last Updated:
Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी पर विधि विधान से पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी हो जाती है. जानें इस साल मोहिनी एकादशी कब है.

एकादशी
हाइलाइट्स
- मोहिनी एकादशी 8 मई 2025 को है.
- इस दिन भद्रवास योग का संयोग बन रहा है.
- व्रत का पारण 9 मई को सुबह 5:34 से 8:16 तक होगा.
Mohini Ekadashi 2025: सनातन धर्म एकादशी तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. साल के प्रत्येक महीने में दो एकादशी का व्रत रखा जाता है. साल में 24 एकादशी होती है. प्रत्येक एकादशी भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होती है. एकादशी तिथि के दिन भगवान श्री हरि विष्णु और धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है.
वैदिक पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से हर मनोकामना पूरी होती है. जीवन में सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है. इस व्रत की महिमा शास्त्रों में विस्तार पूर्वक भी बताया गया है. ऐसी स्थिति में चलिए जानते हैं कब है मोहिनी एकादशी क्या है शुभ मुहूर्त और योग.
कब है मोहिनी एकादशी?
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 मई को सुबह 10 मिनट से शुरू होकर 8 मई को दोपहर 12:29 पर समाप्त होगा. उदया तिथि के अनुसार मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई को रखा जाएगा, जिसमें पारण 9 मई को किया जाएगा. इस दिन सुबह 5:34 से लेकर 8:16 तक रहेगा.
इतना ही नहीं ज्योतिष गणना के अनुसार इस दिन कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है, जिसमें भद्रवास योग का संयोग बन रहा है. इस योग में किया गया पूजा पाठ कई गुना फल की प्राप्ति भी देगा.