Wednesday, April 23, 2025
38.9 C
Surat

MP में यहां वृंदावन के तर्ज पर मनेगी जन्माष्टमी, तीन दिन तक चलेंगे भव्य कार्यक्रम


सागर. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. वहीं सागर शहर के प्रमुख्य श्रीकृष्ण मंदिरों में 27 अगस्त मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. जिसमें श्रीदेव बांके राघवजी मंदिर, श्रीदेव अटल बिहारी जी मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर एवं श्रीदेव राधा माधवलाल गेड़ा जी मंदिर में मंगलवार को जन्माष्टमी मनेगी. कई मंदिरों में तीन दिवसीय तो कहीं पांच दिवसीय आयोजन होंगे. रुद्राक्ष धाम बामोरा में 26 अगस्त की सुबह 9:00 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे जो रात 1:00 बजे तक चलेंगे.

28 अगस्त को सागर की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता कटरा बाजार में होगी जैसे उड़ने पर 31000 का इनाम मिलता है सागर में इस तरह से कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव 26 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा 28 अगस्त को ही यादव समाज के द्वारा गोवर्धन मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी. 26 अगस्त को प्रसिद्ध गुलाब बाबा मंदिर में 4 घंटे का कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. 26 अगस्त को यादव मुहाल में रात 12:00 से मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी 27 अगस्त को विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी.

क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य
ज्योतिषाचार्य पं.रामगोविंद शास्त्री के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सोमवार सुबह 8 बजकर 8 मिनट से कृतिका नक्षत्र में शुरू हो जाएगी. जो पूरी रात तक चलेगी. रात 8 बजकर 57 मिनट से रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा. जो रात भर रहेगा. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में ही हुआ था. अतः सोमवार को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी.

जानिए कहां क्या होगा कार्यक्रम
पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पंडित शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कोई मतांतर नहीं है. श्रीदेव बांके राघवजी मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को मंगल कलश स्थापना व शाम 7:30 बजे बधाई गायन के साथ होगा. पुजारी निताई दास ने बताया कि सोमवार को ठाकुर जी के जन्म पर भोग लगाने के लिए ड्रईफूट व गुड़ के लड्डू बनेंगे. श्री देव द्वारकाधीश मंदिर में रात 12:15 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता 27 होगी, सोमवार को संध्या आरती के बाद रात 8 बजे से बधाई महोत्सव मनाया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 14:55 IST

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img