Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

Mulank 4 personality traits। राहु का असर मूलांक 4 पर


Prediction By Numerology : अंक ज्योतिष में हर व्यक्ति के जन्म की तारीख उसके जीवन के कई राज़ खोल सकती है. इस विज्ञान के अनुसार, हर तारीख एक अंक से जुड़ी होती है, जिसे मूलांक कहते हैं. मूलांक से किसी व्यक्ति के स्वभाव, सोचने का तरीका और जीवन में आने वाली चुनौतियों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 4 होता है. इस अंक पर राहु का प्रभाव होता है, जो एक छिपा हुआ लेकिन असरदार ग्रह माना जाता है. राहु का स्वभाव रहस्यमयी होता है, और यह गुण मूलांक 4 के लोगों में भी दिखाई देता है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से.

मूलांक 4 वाले कैसे होते हैं?
ये लोग बाहर से जितने शांत दिखते हैं, अंदर से उतने ही गहरे होते हैं. इनकी सोच कुछ अलग होती है, और ये आम लोगों से हटकर कुछ करने का सपना देखते हैं. मेहनत करना इनके स्वभाव में शामिल होता है. चाहे कोई भी काम हो, ये उसे दिल लगाकर पूरा करते हैं. ऐसे लोग अपनी बात पर अड़े रहते हैं और आसानी से हार नहीं मानते.

इनका आत्मविश्वास बहुत मजबूत होता है, जो हर स्थिति में इनके साथ रहता है. अगर ये कोई लक्ष्य तय कर लें, तो उसे पाने के लिए पूरी ताक़त लगा देते हैं. लेकिन इस आत्मविश्वास के साथ-साथ इनका एक और पहलू होता है जो इनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

Friday born people, friday born personality, friday born personality in hindi, friday born personality traits, friday birthday personality, friday borns personality, friday born characteristics

जल्दी दूसरों की बातों में आना पड़ता है भारी
मूलांक 4 वाले कई बार दूसरों की बातों में आ जाते हैं. इन्हें समझाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, और यही बात इनकी सबसे बड़ी कमी बन जाती है. कई बार ये ऐसे लोगों की बातों पर भरोसा कर लेते हैं जो इनके भले के बारे में नहीं सोचते. नतीजा यह होता है कि ये अपना ही नुकसान कर बैठते हैं.

कुछ हालातों में ये अपनों से भी उलझ जाते हैं, और रिश्तों में दूरी आ जाती है. कई बार जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला इन्हें जीवन में पीछे भी धकेल सकता है. राहु के असर के कारण गलत संगत में पड़ने की संभावना भी होती है, जिससे इनका जीवन और जटिल हो सकता है.

mulank 6 ki personality, Mulank 6 Personality ,Mulank 6 Personality,

क्या है समाधान?
अगर आप मूलांक 4 से जुड़े हैं, तो सबसे पहले आपको अपने मन की आवाज़ को पहचानना होगा. किसी की भी बात पर तुरंत भरोसा करने से पहले सोच-विचार ज़रूर करें. यदि कोई सलाह दे रहा है, तो उसे आंख मूंदकर न मानें. खुद की समझ पर भरोसा करें, तभी आप सही फैसले ले पाएंगे.

अपने स्वभाव में थोड़ी नरमी और सोच में संतुलन लाने की ज़रूरत है. जीवन में अगर सही दिशा में आगे बढ़ना है, तो ज़रूरी है कि आप सोच-समझकर फैसले लें और भावनाओं में बहने से बचें.

Hot this week

Topics

Kachi Dham travel guide। पवित्र मिट्टी कैंची धाम

Last Updated:October 04, 2025, 19:45 ISTKachi Dham Travel...

One-pot Kadhi Chawal recipe। घर जैसा स्वाद वाला कढ़ी चावल

One-Pot Kadhi Chawal: कुछ व्यंजन ऐसे होते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img