Tuesday, December 9, 2025
30 C
Surat

mulank 5 2026 horoscope numerology prediction in hindi | love marriage or breakup career health wealth ank jyotish about new year 2026 | नए साल में मूलांक 5 वालों की होगी लव मैरिज या टूट जाएगा प्रेम संबंध? अंक ज्योतिष से जानें कैसा रहेगा आपका नववर्ष 2026


New Year Horoscope 2026 Mulank 5: नए साल 2026 का शुभारंभ होने में कुछ दिन शेष हैं. लोग ​साल 2025 के खट्टे-मीठे अनुभवों को याद करने के साथ नए साल के भविष्य को लेकर सोच रहे हैं. नया साल 2026 उनके लिए कैसा रहेगा? करियर, सेहत, निवेश, आर्थिक स्थित, लव लाइफ आदि कैसा रहेगा? आज हम बात कर रहे हैं मूलांक​ 5 वालों के बारे में. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 वालों की नए साल 2026 में लव मैरिज होगी या फिर प्रेम संबंध टूटने की आशंका है? अंक ज्योतिष की सहायता से जानते हैं मूलांक 5 वालों के नया साल 2026 कैसा रहने वाला है?

मूलांक 5 वालों के लिए कैसा है नया साल?

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है, जो तेजी से गति करता है. वहीं नया साल 2026 का कुल योग 1 होता है, जिसके स्वामी ग्रह सूर्य हैं. सूर्य ग्रहों के राजा हैं, वहीं बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह अपने स्वभाव के अनुसार काफी गति करता है यानि नए साल 2026 में मूलांक 5 वाले लोगों को कई प्रकार की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आप अनावश्यक यात्राओं को न करें नहीं तो आपका धन खर्च होगा और सफलता न मिलने पर पश्चाताप भी कर सकते हैं.

करियर के लिए नया साल शानदार

मूलांक 5 वालों की नौकरी और बिजनेस में लिए नया साल शानदार रहेगा. नौकरी करने वालों को जॉब के नए अवसर प्राप्त होंगे, वहीं जो लोग अपना बिजनेस करते हैं, उनकी उन्नति होगी. आप अपने काम का विस्तार कर सकते हैं क्योंकि समय अनुकूल होगा. नौकरी करने वालों के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा. नौकरी में तबादला चाहते हैं तो समय अच्छा होगा.

शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों के लिए मिलाजुला समय रहेगा. अपनी मेहनत करते रहें और अनुशासन के साथ पढ़ाई करें, तभी लाभ होगा. जो लोग फैशन, आभूषण, सौंदर्य सामग्री, इत्र या क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उन लोगों के नया साल बहुत ही शानदार रहने वाला है.

अपने लिए सही मौके का करें इंतजार

नए साल में मूलांक 5 वालों को धैर्य और संयम के साथ काम करना होगा. आप अपने लिए सही समय की प्रतीक्षा करें और उस समय पूरी ताकत के साथ प्रदर्शन करें. इससे आपको सफलता प्राप्त होगी. लेकिन जल्दीबाजी में अधीर होकर काम करेंगे तो असफलता का सामना करना होगा.

सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे धन

मूलांक 5 वाले लोग नए साल में अपने सुख और सुविधाओं पर अधिक धन खर्च कर सकते हैं. आप अपने घर का इंटीरियर चेंज करा सकते हैं, गैजेट्स, टीवी, फ्रिज, अन्य उपकरण खरीद सकते हैं. हालांकि इसमें आपका अच्छा खासा पैसा खर्च होगा. नए साल में नए मकान या फ्लैट खरीदने का भी योग बन सकता है.

जल्दीबाजी में लव पार्टनर को न करें प्रपोज

जो लोग लव लाइफ में हैं और वे लोग लव मैरिज करना चाहते हैं तो वे जल्दीबाजी में प्रपोज न करें, वरना काम खराब हो सकता है. जब सही समय लगे तो पार्टनर के मूड को भांप लें, उसके बाद प्रपोज करें. बात बन जाएगी. आपके लिए सितंबर 2026 के बाद लव मैरिज का योग बन रहा है. ऐसे ही जो प्रेम जीवन की शुरूआत करने वाले हैं, वे भी जल्दीबाजी में प्रपोज करने से बचें, सही समय को देखकर प्रपोज करेंगे तो आप सामने से हां का जवाब मिलेगा. जो लोग सिंगल हैं, उन लोगों को लव पार्टनर मिलेगा.

रिश्तों में मचेगी उथल-पुथल

नए साल में मूलांक 5 वालों के रिश्तों में उथल-पुथल मचेगी. इन लोगों का अपनी माता, पिता, भाई और बहन के साथ रिश्ते खराब होने का डर है. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि किसी बात पर वाद विवाद की स्थिति बन रही है तो उससे बाहर निकल जाएं. उसमें न पड़ें, ऐसा हो सकता है कि आप कुछ कह दें, जिससे बात का बतंगड़ बन जाए. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अपशब्द न कहें. खासकर पिता के साथ विवाद से बचें. दांपत्य जीवन में भी आपकी वाणी से वाद विवाद और कड़वाहट की आशंका है. इसका ध्यान रखना होगा.

सड़क दुर्घटना की आशंका

नए साल में मूलांक 5 वालों को सावधानी से वाहन चलाना होगा. नए साल में सड़क दुर्घटना की आशंका है. आपको वाहन चलाते समय चोट लग सकती है, इसलिए थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.

मूलांक 5 वाले नए साल में क्या न करें

  1. मूलांक 5 वाले लोग किसी भी काम में धैर्य न खोएं. अगर आप धैर्य खोते हैं और हड़बड़ी में काम करते हैं या फैसले लेते हैं तो इससे आपको व्यापार या धन में हानि उठानी पड़ सकती है.
  2. नए साल में मूलांक 5 वालों को मन को शांत रखना है, योग, ध्यान, प्राणायाम से मन को मजबूत रखें. क्रोध, अवसाद को बढ़ावा देने वाली स्थितियों से दूर रहें.
  3. नववर्ष में आप अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो खराब भाषा से आपके काम खराब होंगे.

Hot this week

Topics

Hanuman temple visit। हनुमान मंदिर नियम

Hanuman Temple Visit : हनुमान जी को संकटमोचन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img