Last Updated:
Numerology Number 5 Personality Traits: अंक ज्योतिष एक प्राचीन विद्या है, जिसके तहत आप आसानी से जन्मतिथि के माध्यम से सामने वाले के गुण-दोष के साथ-साथ व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. आज हम आपको उन मूलांक वालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्वभाव से काफी मूडी होते हैं और नए दोस्त बनाने में माहिर होते हैं. आइए जन्मतिथि के माध्यम से जानते हैं किस मूलांक के जातक मूडी होते हैं…

Mulank 5 Numerology Characteristics: आपको अक्सर अपने आसपास ऐसे लोग मिलते होंगे जो आपको मूडी लगते होंगे. परिस्थितियां कैसी भी हों लेकिन ये हमेशा अपने मन की करते हैं. इसी स्वभाव की वजह से ऐसे लोग कभी खुश दिखाई देते हैं और अगले ही पल चुप और गंभीर हो जाते हैं. अंक शास्त्र में भी ऐसे लोगों के बारे में जिक्र किया गया है. अंक ज्योतिष एक प्राचीन विद्या है, जिसके माध्यम से आप सामने वाले के भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में आसानी से जान सकते हैं. अंक ज्योतिष भारत की प्राचीन ज्ञान परंपराओं और विज्ञान पर आधारित है और इसी विद्या के बल पर आप सामने वाले के गुण और दोष के बारे में जान सकते हैं. आइए जन्मतिथि के माध्यम से जानते हैं किस मूलांक के जातक मूडी होते हैं…

मूलांक 5 वालों का स्वभाव – कहा गया है कि जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता हो उनका मूलांक 5 होता है. ऐसे लोग वाकई मूडी किस्म के होते हैं. इनका स्वभाव इतना बदलता रहता है कि उन्हें समझ पाना आसान नहीं होता. कभी तो लगता है सब कुछ ठीक है, लेकिन अगले ही पल ये पूरी तरह से अलग मूड में आ जाते हैं.

मूलांक 5 वालों पर नहीं होती ऊर्जा की कमी – मूलांक 5 के लोगों पर बुध ग्रह का प्रभाव साफ दिखता है, जिस वजह से ये बुद्धिमान और तेज दिमाग वाले होते हैं. ये लोग ना सिर्फ अपने काम में जल्दी निर्णय लेते हैं, बल्कि नई चीजें सीखने और एक्सप्लोर करने में भी हमेशा आगे रहते हैं. इनके पास ऊर्जा की कोई कमी नहीं होती. मेहनत, साहस और जिज्ञासा इनके जीवन का हिस्सा होती है. यही कारण है कि ये हर चुनौती को बिना डरे स्वीकार कर लेते हैं और उसे पार करने का रास्ता ढूंढ लेते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

दोस्तों के लिए चुनौतीपूर्ण इनका स्वभाव – हालांकि मूलांक 5 वालों का मूडी स्वभाव इनके चारों ओर मौजूद लोगों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. दोस्त और परिवार वाले अक्सर इनके मूड को समझने में उलझ जाते हैं, लेकिन अगर इनके स्वभाव और ऊर्जा को समझ लिया जाए, तो इनके साथ समय बिताना काफी मजेदार और रोमांचक हो सकता है. ये लोग काफी मेहनती भी होते हैं और मूलांक 5 वाले ज्यादातर बिजनेस में दिखाई देंगे. इस मूलांक के छात्र पढ़ाई लिखाई के मामले में सामान्य होते हैं.

मल्टीटास्किंग होते हैं मूलांक 5 वाले – मूलांक 5 वाले लोग सामाजिक रूप से बहुत एक्टिव होते हैं. नए दोस्त बनाने में माहिर होते हैं और लोगों से जल्दी घुल-मिल जाते हैं. ये मल्टीटास्किंग होते हैं और जीवन के हर अनुभव को सीखने का मौका मानते हैं. घूमने-फिरने, नई जगहों की सैर करने और नए अनुभव लेने में इन्हें बेहद मजा आता है. एक ही जगह लंबे समय तक टिक पाना इनके लिए मुश्किल होता है. इसलिए ये अक्सर ट्रिप्स और शॉर्ट-ट्रैवल का प्लान जल्दी-जल्दी बनाते रहते हैं.







