Mulank 7 Yearly Horoscope 2026: नया साल 2026 मूलांक 7 वालों के लिए नए अवसर और नई उम्मीदें को लेकर आने वाला है. नए साल में मूलांक 7 वालों को कई प्रकार के अनुभवों से गुजरना होगा. जो लोग किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे होते हैं, उनका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है. नए साल 2026 का स्वामी ग्रह सूर्य हैं, जो ग्रहों के राजा हैं. नए साल में मूलांक 7 वालों को सावधान रहना है, खासकर अपने करियर को लेकर. यदि आप अपने करियर को लेकर गंभीर नहीं हैं तो फिर आपकी जॉब और बिजनेस पर संकट आ सकता है. आपको जो करना है, उसके बार में नए साल में फैसला लेकर काम के प्रति गंभीर हो जाएं. नहीं तो मुश्किल होगी. आइए अंक ज्योतिष की मदद से जानते हैं कि मूलांक 7 वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा? नए साल में मूलांक 7 वालों की नौकरी, बिजनेस, सेहत, लाइफ कैसी रहने वाली है?
मूलांक 7 वालों का नया साल कैसा होगा?
- नया साल 2026 मूलांक 7 वालों से समर्पण मांगता है. जो लोग राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में हैं, उन लोगों के लिए नया साल सुनहरा मौका लेकर आने वाला है. उन लोगों के पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नेताओं को नए साल में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, वहीं समाज सेवी लोगों के सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. नए साल में आपका नाम रोश न हो सकता है.
- मूलांक 7 वालों ने जो भी करियर चुना है, नववर्ष में उसके बारे में स्थिर होकर निर्णय कर लें कि वह आपके लिए सही है या नहीं. अगर वह आपके लिए सही है तो आप गंभीर होकर अपने काम को करें और उसके प्रति समर्पित हो जाएं. नहीं तो नए साल में आपकी नौकरी पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं.
- जो लोग नए साल में कोई नया काम या बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, वे लोग उसके प्रति समर्पित होकर काम करेंगे, तो सफलता मिलेगी. अगर समर्पण में कमी आएगी तो काम खराब होगा, उसके परिणाम अनुकूल नहीं होंगे. आपको जो भी जिम्मेदारी दी जाए, उसको पूरी ईमानदारी से करें. कोई लापरवाही न करें.
- नए साल में आपको परिश्रम करना होगा, तभी सफलता का स्वाद चख पाएंगे. जो लोग शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र से हैं, उनको शुरु से लेकर अंत तक मेहनत करनी होगी, तभी सफलता मिलेगी. बीच में लापरवाही से असफल हो सकते हैं.
लव पार्टनर से ब्रेकअप का डर
नए साल में मूलांक 7 वालों को अपने प्रेम संबंधों को लेकर सतर्क रहना होगा. मूलांक 7 वाले लोग अपने पार्टनर को पूरा समय दें, वाद विवाद की स्थिति से बचें, नहीं तो प्रेम संबंधों पर खतरा मंडरा सकता है. आपका ब्रेकअप हो सकता है. ऐसे स्थिति से बचने के लिए पार्टनर की बातों को सुनें, झगड़ा न करें, रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं. इस समय में आपको लव पार्टनर से गलतफमी से बचना है. गलतफमी का शिकार न हों. शादीशुदा जोड़े भी अपने पार्टनर से संबंधों को लेकर सजग रहें. अपने पार्टनर से कड़वी बातें न करें.
नए साल में खराब होगी सेहत
2026 में मूलांक 7 वालों की तबीयत खराब हो सकती है. इस साल आपको अपने खानपान पर ध्यान रखना होगा. आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. एक बात का ध्यान रखें कि दूषित पानी का सेवन न करें, इससे आप परेशान हो सकते हैं.
आध्यात्म से होगा जुड़ाव
केतु का जब शुभ प्रभाव होता है, तो मूलांक 7 वालों का धर्म और आध्यात्म की ओर झुकाव होता है. नए साल में मूलांक 7 के जातकों का मन पूजा, पाठ, भजन, कीर्तन, आध्यात्म में लगेगा.
अटके काम नए साल में होंगे पूरे
यदि आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ है और वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो आपको नए साल में उस काम पर लग जाना है, समय अनुकूल होगा और सफलता प्राप्त होगी. प्रॉपर्टी विवाद, कोर्ट केस आदि के मामलों में आपके पक्ष में फैसला आ सकता है. जुलाई से दिसंबर के बीच का समय आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है.
नए साल के लिए सुझाव
- यदि आप लोगों से अच्छे व्यवहार की उम्मीद करते हैं तो आपको भी अपने बर्ताव को अच्छा करना होगा. आप अपने व्यवहार में बदलाव करेंगे तो सबकुछ सही रहेगा.
- समस्याओं के नए समाधान तलाशने से सफल रहेंगे. कुछ क्रिएटिव तरीके से काम करेंगे तो चीजें आसान होंगी और सफलता मिलेगी.







