Saturday, September 27, 2025
29 C
Surat

Navpancham Rajyog 2025: 3 दिन बाद बन रहा अद्भुत संयोग, शनि-मंगल मिलकर बनाएंगे नवपंचम योग, 5 राशिवाले हो जाएंगे अमीर!


Navpancham Rajyog 2025: साल 2025 ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से काफी सिद्ध साबित हो रहा है. अब तक हुए ग्रह गोचर से कई राशि के जातकों को शुभ परिणाम की प्राप्ति हुई है. इसी क्रम में 5 अप्रैल 2025 यानी शनिवार को मंगल और शनि दो ग्रह मिलकर एक बहुत शुभ योग बना रहे हैं. इस दिन कर्मफल दाता शनिदेव और ग्रहों के सेनापति मंगल देव 120° कोण पर नवपंचम योग बना रहे हैं. ऐसा कमाल होने से 5 राशि के जातकों को अमंगल समय समाप्त हो जाएगा और अच्छे दिन की शुरुआत हो जाएगी. अब सवाल है कि आखिर शनि और मंगल कब बनाएंगे नवपंचम योग? नवपंचम योग कब और कैसे बनता है? नवपंचम बनने के किसे होगा लाभ? कौन सी राशियों पर कृपा करेगा नवपंचम योग? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

नवपंचम योग कब और कैसे बनता है?

राकेश चतुर्वेदी के बताते हैं कि, जब दो ग्रह एक-दूसरे से नौवें और पांचवें भाव में होते हैं, तब नवपंचम योग बनता है. 5 अप्रैल को भी कुछ ऐसा ही बनने वाला है. बता दें कि, इस दिन मंगल गोचर करेंगे, लेकिन इससे पहले शनि देव और मंगल देव 120° कोण पर स्थित होकर नवपंचम योग बनाएंगे.

मंगल-शनि की स्थिति का असर

नवपंचम योग को वैदिक ज्योतिष में बेहद शुभ और शक्तिशाली योग माना गया है. आचार्यों की मानें तो मंगल साहस और शौर्य के कारक हैं वहीं शनि मेहनत, संघर्ष और परिणाम के कारक हैं. ऐसे में दोनों के द्वारा बन रहे इस नवपंचम योग से चार राशियों के जातक पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

नवपंचम योग का किस राशि पर क्या प्रभाव?

मेष: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शनि और मंगल ग्रह के नवपंचम योग के असर से मेष राशि वालों के लिए धन लाभ के नए अवसर खुल सकते हैं. निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है, साथ ही अच्छे डिपार्टमेंट में ट्रांसफर भी हो सकता है. स्टूडेंट्स जातकों को नए प्रोजेक्ट्स मिलने से उनके करियर में प्रगति होगी.

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों पर मंगल और शनि के द्वारा बनाए जा रहे इस नवपंचम योग शुभ प्रभाव पड़ेगा. मंगल के प्रभाव से जातकों में ऊर्जा और आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होगी. शनि की मेहनत का पूरा पूरा फल प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति में लगातार वृद्धि और सुधार की संभावना रहेगी.

मिथुन: शनि और मंगल ग्रह के नवपंचम योग के शुभ असर से मिथुन राशि के जातकों के लिए धन लाभ के नए स्रोत खुलेंगे. आपको शेयर निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नई नौकरी मिल सकती है.

कन्या: मंगल के प्रभाव से कन्या राशि के जातकों को अपने अंदर की शक्ति का आभास हो सकेगा और शनि के प्रभाव से जातक अथक मेहन कर पाएंगे. व्यापार में मुनाफा और परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा. जीवन की समस्याओं का अंत भी करीब है. जातकों के लिए खुशियों का आगमन जल्द होगा.

तुला: तुला राशि राशि के जातकों को मंगल और शनि की स्थिति से बन रहे नवपंचम राजयोग का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. यह समय जातकों के मेहनत का फल मिलने का होगा. परिवार के बीच का तनाव खत्म होगा और जीवनसाथ का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में आ रही समस्याओं का अंत निकट है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img