रांची. पितृपक्ष शुरू हो चुके हैं. इसके बाद शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में बाजार ने तैयारी शुरू कर दी है. नवरात्रि में 9 दिन तक मां भगवती की पूजा होती है. इस दौरान भक्त मां की प्रतिमा या तस्वीर की स्थापना करते हैं. मां का श्रृंगार करते हैं. देखा जाए तो प्रतिमा के श्रृंगार में विविधता होती है. भक्त मां को नए वस्त्र, माला और मुकुट आदि पहनाते हैं. लेकिन, जो भक्त तस्वीर रखते हैं, उनके लिए ऐसे विकल्प नहीं होते.
लेकिन, बाजार में इस बार कुछ ऐसे ड्रेस डिजाइन किए गए हैं, जो मां की प्रतिमा को भी पहनाए जा सकते हैं. तस्वीर रखने वाले भक्त भी मां का विधिवत श्रृंगार कर सकते हैं. झारखंड की राजधानी रांची की मार्केट में माता रानी के लिए काफी खूबसूरत ड्रेस उतारा गया है. इसमें मां की फोटो को घाघरा, ब्लाउज और दुपट्टा खूबसूरती के साथ पहना सकते हैं. यह घाघरा इतना खूबसूरत है कि पहनने के बाद मां की तस्वीर का लुक बदल जाएगा.
बेहद खूबसूरत होगा श्रृंगार
शॉप की संचालक श्वेता ने Bharat.one को बताया कि इस तरह के घाघरा लहंगा हम अपने हाथों से बनाते हैं. नवरात्रि में भक्त 9 दिन माता रानी की फोटो रखकर पूजा करते हैं. हमने घाघरा ऐसा बनाया है कि आसानी से इसको फोटो में पहना सकते हैं. इसके साथ ब्लाउज और दुपट्टे व चुनरी भी है. इसको पहनने के बाद तस्वीर बेहद खूबसूरत लुक देगी. मां के दर्शन कर आपका दिल खुश हो जाएगा.
भक्त कर रहे खूब डिमांड
आगे बताया कि खासतौर पर पूजा में माता रानी को रेड या फिर मेहरून रंग ही उपयोग होता है. ये घाघरा वेलवेट कपड़े का बना है, जिसमें जरी का काम किया गया है. गोल्डन कलर, जरी वर्क लहंगे को काफी रॉयल लुक देता है. एक घागरा बनाने में 6 से 7 घंटे का वक्त लगता है. भक्तों के बीच इसकी जबरदस्त डिमांड है. हर दिन 10 से 12 पीस बिक रहे हैं.
इतनी है कीमत
वहीं, कीमत की बात करें तो एक घाघरा की कीमत 160 से 1000 रुपये तक है. हालांकि, अगर आपके पास फोटो बहुत बड़ा है, तो आप कम से कम 10 दिन पहले ऑर्डर दें. हम बिल्कुल आपकी फोटो के अनुसार घाघरा बना कर तैयार कर देंगे. कई बार लोग कस्टमाइज भी करवाते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 13:34 IST