धीर राजपूत/फिरोजाबाद: नवरात्रों में भक्त देवी मां के दर्शन करने के लिए दूर दूर तक जाते हैं. यूपी के फिरोजाबाद में बेहड़ इलाके में मां चामुंडा का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है. काफी समय पहले इस जंगल में बकरी चराने आए एक व्यक्ति को देवी मां के दर्शऩ हुए थे. उसके बाद यहां मंदिर की स्थापना कर दी गई. बेहड़ इलाका होने के कारण पहले लोग यहां दर्शऩ के लिए नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन अब आगरा, दिल्ली तक के भक्त दर्शऩ के लिए यहां आते हैं. इसे बेहड़ वाली माता के नाम से भी जाना जाता है.
गांव के व्यक्ति को जंगल में हुए थे माता के दर्शऩ
फिरोजाबाद के सिकहरा गांव के पास यमुना किनारे बने मां चामुंडा देवी के मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश ने Bharat.one को बताया कि इस मंदिर की महिमा सैकड़ों साल पुरानी है. यहां एक समय पास के ही गांव का एक व्यक्ति बकरी चराने के लिए आया था, तभी उसे माता की एक मूर्ति दिखाई दी, जिसे उसने उठाकर एक स्थान पर रख दिया. जिसके बाद बताया जाता है कि मां चामुंडा ने उसे दर्शऩ दिए थे. इसके बाद उसके कई बिगड़े काम भी बन गए. उसके बाद पास में स्थित गांव के लोग भी यहां पूजा-अर्चना करने आने लगे. धीरे-धीरे मंदिर का प्रचार-प्रसार हो गया और लोगों ने मां चामुंडा से जो मांगा वो उनको प्राप्त हुआ. माता रानी की कृपा से यहां एक विशाल मंदिर बन गया. वहीं बेहड़ में स्थित होने के कारण लोग इस मंदिर को बेहड़ वाली माता के नाम से जानते हैं.
नौकरी, व्यापार और संतान की प्राप्ति के लिए लोग मांगते हैं मुराद
मां बेहड़ वाली माता सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाए रखती है. यहां जो भी आता है उसकी झोली मां चामुंडा हमेशा भरती हैं. इस मंदिर में भक्त काफी दूर दूर से आते हैं और माता रानी से सरकारी नौकरी, व्यापार औऱ संतान की प्राप्ति के लिए मुराद मांगते हैं. माता रानी की कृपा से लोगों की मुराद जरूर पूरी होती है. उसके बाद आगरा दिल्ली तक के भक्त माता के इस मंदिर में आकर माथा टेकते हैं. यहां भक्त नवरात्रों में बड़े ही धूमधाम के साथ नेजा चढ़ाते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 11:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.