बागपत. बागपत के सिंगोली तगा गांव में मां शाकंभरी देवी का चमत्कारी मंदिर है. इस मंदिर में सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से सभी मुराद पूरी होती है. इस मंदिर में दूर-दराज से लोग आकर पूजा अर्चना करते हैं। इस मंदिर में नवरात्रों में विशेष पूजा पाठ का आयोजन होता है और इस मंदिर में मांगी गई हर मुराद जरूर पूरी होती है.
शाकंभरी माता मंदिर के मुख्य पुजारी भारतनाथ जी महाराज ने बताया कि 1960 में इस मंदिर की स्थापना हुई थी. तभी से मंदिर की मान्यता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस मंदिर में सच्चे मन से भक्त जो भी पूजा अर्चना कर मुराद मांगता है, उसकी मुराद जरूर पूरी होती है. यहां पर लोग काफी दूर-दूर से आते हैं. देश के प्रत्येक कोने से यहां लोग आते हैं और माता रानी के चरणों में अपना शीश झुकाते हैं. यहां जो सच्चे मन से माता की पूजा करता है, उसकी मनोकामना जरुर पूरी होती है. ऐसे बहुत से भक्त हैं जिनकी मनोकामनाएं पूर्ण हुई है और उन्होंने चमत्कार होते देखे हैं.
यहां नवरात्रों में विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया जाता है और नवरात्रों में लोग काफी दूर-दूर से आते हैं। माता रानी के मंदिर में अपना शीश झुकाते हैं. वहीं माता रानी जरूर मुराद पूरी करती हैं और मुराद पूरे होने के बाद यहां पर प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया जाता है. यह एक ऐतिहासिक मंदिर है जो भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है. प्राचीन सिद्ध पीठ शाकंभरी देवी मंदिर की मान्यता दूर दूर तक है. मंदिर में विराजमान देवी की प्रतिमा चमत्कारी है. यहां सिर झुकाने के बाद मुराद पूरी हो जाती है. भक्तों का कहना है कि मंदिर में विराजमान मां शाकंभरी देवी सबके संकट हर लेती हैं. मंदिर के द्वार पर खड़े होकर माता रानी से जो भी मांगा जाता है, माता रानी ने उनकी हर इच्छा पूरी करती है.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 16:18 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.