Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

Navratri 2024 Muhurat: नवरात्रि के पहले दिन इतने बजे करें घटस्थापना, बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त


Navratri 2024 Muhurat: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें एक चैत्र, दूसरा शारदीय और दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. नवरात्रि के दिनों में माता जगत जननी के 9 स्वरूपों की पूजा और आराधना की जाती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हो रही है. यह पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है और इस दौरान मां दुर्गा की पूजा और उपासना की जाती है. शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के निमित्त भक्तजन व्रत रखते हैं और कहा जाता है कि इन दिनों की पूजा से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

शारदीय नवरात्रि का शुभ मुहूर्त
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर को देर रात 12:18 से हो रही है. सनातन धर्म में सूर्य उदय से तिथि की गणना की जाती है, इसलिए 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत मानी जा रही है.

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
सुबह 6:15 से 7:12 तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त: 11:46 से 12:33 तक रहेगा.

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन इन चीजों का लगाएं भोग, खुश हो जाएंगी मां शैलपुत्री, खूब बरसेगा धन!

घटस्थापना के समय बन रहा है ये योग  
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के समय दुर्लभ इंद्री योग का निर्माण हो रहा है. इस योग का प्रभाव पूरे दिन रहेगा, जिससे पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होगा. इसके अलावा हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र भी इस दिन प्रभावी रहेंगे.

पूजा करने से पहले रखें ध्यान
नवरात्रि के मौके पर पूजा करने से पहले साफ कपड़े पहनने चाहिए. पूरे मंदिर को साफ रखना चाहिए. साथ ही माता रानी को भी साफ या नए कपड़े पहनाने चाहिए. बहुत से लोग बिना मंदिर साफ करें ही पूजा कर देते हैं, जो कि सही नहीं है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img