Tuesday, October 7, 2025
27 C
Surat

Navratri 2025: इस बार हाथी पर होगा माता का आगमन, मानव कंधों पर विदाई, शुभ है या अशुभ? जानें ज्योतिषाचार्य से


Last Updated:

Navratri 2025: इस साल शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रही हैं, माता का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे शुभ माना जाता है. सवारी आएगी हाथी पर जाएगी मानव कंधों पर. इसका असर राष्ट्र पर कैसा रहेगा, जानते हैं ज्योति…और पढ़ें

दरभंगा: सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व होता है. इस दौरान लोग मां भगवती यानी माता दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और पूरा देश भक्ति के वातावरण में डूबा होता है. नवरात्र के समय विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं. साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा का आगमन और गमन किस सवारी पर होगा, इसके आधार पर देश और समाज की स्थिति का आंकलन भी किया जाता है.

हाथी पर होगा आगमन
इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर और गमन मानव के कंधों पर होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. कुणाल कुमार झा के मुताबिक वर्ष 2025 की शारदीय नवरात्र 22 सितंबर (सोमवार) से शुरू होगी. मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होना शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होगी, वर्षा का पूर्ण योग बना रहेगा और धन की वृद्धि होगी. यह शुभ फल का संकेत है. वहीं मां दुर्गा का गमन 2 अक्टूबर 2025 को मानव के कंधों पर होगा, जो सुख और सौख्य कारक योग है.

इस बार की नवरात्र शुभ
नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. यह समय भक्ति, तपस्या और आत्मशुद्धि का माना जाता है. लोग उपवास रखते हैं, मंत्र जाप करते हैं और अनुष्ठान करते हैं. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार मां दुर्गा की सवारी से समाज और राष्ट्र की स्थिति का अनुमान लगाया जाता है. इस वर्ष का हाथी पर आगमन और मानव के कंधों पर गमन शुभ संकेत माना जा रहा है, जो समृद्धि, सुख और शांति लाने वाला होगा. जैसे पिछले साल मां की सवारी से अशुभता का अंदाजा लगा था ऐसे ही इस बार मां की सवारी शुभता का संकेत दे रही है.

नवरात्र एक पावन पर्व है, जो भक्तों को शक्ति, साहस और आशीर्वाद प्रदान करता है. इस वर्ष का आगमन और गमन विशेष रूप से सकारात्मक और मंगलकारी संकेत लेकर आया है. हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है, खासकर साल की ये नवरात्र हर लिहाज से खास मानी जाती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

इस बार हाथी पर होगा माता का आगमन, मानव कंधों पर विदाई, शुभ है या अशुभ?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img