Wednesday, November 12, 2025
22 C
Surat

Navratri 2025: चाहते है मनचाही पत्नी तो नवरात्रि पर जरूर करें इस शक्तिशाली मंत्र का जाप, पूरी होगी हर मुराद


Last Updated:

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में देवी मां की आराधना का विशेष महत्व है. इस दौरान दुर्गा सप्तशती का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कुंवारे पुरुष विशेष मंत्र का जाप करके गुणवान पत्नी प्राप्त कर सकते हैं. जानिए क्या है वो मंत्र.

हरिद्वार: शारदीय नवरात्रि (Navratri 2025) में देवी मां की विशेष पूजा और आराधना का आयोजन किया जाता है. हिंदू धर्म में नवरात्रि के दिन आदि शक्ति की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इन दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. खासकर कुंवारे पुरुष जो गुणवान और कुल को संवारने वाली पत्नी की प्राप्ति चाहते हैं, उनके लिए नवरात्रि का यह समय विशेष अवसर प्रदान करता है.

हरिद्वार के विद्वान धर्माचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि दुर्गा सप्तशती मार्कंडेय पुराण का एक हिस्सा है जिसमें कुल 700 श्लोकों का वर्णन है. इन श्लोकों में देवी मां की स्तुति, वंदना और आराधना का विधान है, जिससे भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. विशेष रूप से कुंवारे पुरुष दुर्गा सप्तशती में वर्णित एक विशेष मंत्र का जाप करके पत्नी प्राप्ति की कामना कर सकते हैं.

नवरात्रि के दौरान इस मंत्र का जाप करना बेहद फलदायी
पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार दुर्गा सप्तशती का यह मंत्र अत्यंत शक्तिशाली है और इसका जाप अन्य दिनों में भी किया जा सकता है, लेकिन नवरात्रि के दौरान इसका जाप करने पर इसका फल कई गुना बढ़ जाता है. पूजा के अंतिम दिन यानी अष्टमी या नवमी को देवी मां की आराधना करते समय एक दिया सरसों के तेल से जलाना चाहिए और उसमें सफेद तिल डालना चाहिए.

इसके बाद ध्यान मुद्रा में बैठकर देवी मां से मन ही मन अपनी इच्छा जाहिर करनी चाहिए. फिर इस मंत्र का करीब 1008 बार जाप करना चाहिए. जाप के बाद देवी मां को नतमस्तक प्रणाम करें और यज्ञ का अनुष्ठान करें. ऐसा करने से जल्दी ही कुल को संवारने वाली गुणवान पत्नी की प्राप्ति होती है.

मंत्र:
पत्नीं मनोरमां देही मनोवृत्तानुसारिणीम् ।
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।

इस मंत्र और दुर्गा सप्तशती की विधियों के बारे में और जानकारी पाने के लिए आप पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 या 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

चाहते है मनचाही पत्नी तो नवरात्रि पर जरूर करें इस शक्तिशाली मंत्र का जाप!

Hot this week

सांवरे की छवि दिल बसा के… खाटू श्याम का बहुत ही प्यारा भजन, सुनने मात्र से खुश होंगे शीश के दानी!

https://www.youtube.com/watch?v=gq2UGpMBw24 कलियुग के देव खाटू श्याम की महिमा अपार...

Topics

pressure cooker gas leakage fix। कुकर ठीक करने के देसी उपाय

Cooker Gas Leak Problem: किचन में प्रेशर कुकर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img