Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

Navratri 2025: देवघर में मां दुर्गा का राजसी ठिकाना…1.50 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण


Last Updated:

Navratri 2025: देवघर के अपर बिलासी में 22 सितंबर से नवरात्रि पर राजस्थान के राजदरबार थीम पर 1.50 करोड़ का पूजा पंडाल बन रहा है, जिसे देखने हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

देवघर: कुछ ही दिनों मे नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. नवरात्रि के शुरुआत होते ही जगह-जगह पर पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. पूरे 9 दिनों तक मां के 9 रूपों की पूजा विधि विधान के साथ की जाती है. इस साल 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है और 2 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ ही मां दुर्गा का विसर्जन के साथ ही नवरात्रि का समापन होने वाला है. वहीं, नवरात्रि में देवघर के कई जगहों पर अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है. जिसे देखने प्रतिदिन हज़ारो श्रद्धालू दूर दराज से पहुंचते हैं.

1.50 करोड़ का बन रहा है पंडाल 

देवघर के अपर बिलासपुर पूजा पंडाल के आयोजक आशीष ने जानकारी देते हुए कहा कि अपर बिलासी में 1972 से मां दुर्गा की विधि विधान के साथ पूजा आराधना होती आ रही है. यहां पर तांत्रिक विधि से पूरे 10 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है. इसके साथ ही हर साल अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है, जिसे देखने के लिए देवघर ही नहीं, बल्कि संथाल परगना के कई जगह से लोग पहुंचते हैं. इस साल 1.50 करोड़ की लागत से पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

देवघर में राजस्थान का राजदरबार

अपर बिलासी में हर साल अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल बनाया जाता है. जिसकी बनावट बेहद आकर्षक होती है. वहीं, इस साल राजस्थान के राज दरबार की झलक देवघर में ही देखने को मिलेगी. क्योंकि करीब डेढ़ करोड़ की लागत से राजस्थान के राज दरबार की तर्ज पर ही पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पिछले कई सालो से यहां के आयोजको की टीम को जिला प्रशासन के द्वारा सबसे आकर्षक पूजा पंडाल बनाने का ख़िताब भी दिया गया है.

authorimg

Brijendra Pratap

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

देवघर में मां दुर्गा का राजसी ठिकाना…1.50 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

Hot this week

शारदीय नवरात्रि में सुनें यह प्रसिद्ध महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, शत्रुओं पर मिलेगी विजय, कार्य होंगे सफल

https://www.youtube.com/watch?v=442ewPgXHQ0धर्म Aigiri Nandini Mahishasura Mardini: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img