Last Updated:
Navratri 2025: देवघर के अपर बिलासी में 22 सितंबर से नवरात्रि पर राजस्थान के राजदरबार थीम पर 1.50 करोड़ का पूजा पंडाल बन रहा है, जिसे देखने हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
1.50 करोड़ का बन रहा है पंडाल
देवघर में राजस्थान का राजदरबार
अपर बिलासी में हर साल अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल बनाया जाता है. जिसकी बनावट बेहद आकर्षक होती है. वहीं, इस साल राजस्थान के राज दरबार की झलक देवघर में ही देखने को मिलेगी. क्योंकि करीब डेढ़ करोड़ की लागत से राजस्थान के राज दरबार की तर्ज पर ही पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पिछले कई सालो से यहां के आयोजको की टीम को जिला प्रशासन के द्वारा सबसे आकर्षक पूजा पंडाल बनाने का ख़िताब भी दिया गया है.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें