Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Navratri 2025: नवरात्रि में अगर नहीं कर पाए कलश की स्थापना, तो ऐसे करें मां दुर्गा की पूजा, मिलेगा पूरा फल!


Last Updated:

Navratri 2025: नवरात्रि में कलश पूजन न कर पाने पर विंध्यधाम के पं. अनुपम महाराज ने मां दुर्गा की तस्वीर के साथ विशेष विधि से पूजन करने की सलाह दी, जिससे कलश स्थापना जैसा पुण्य मिलता है.

मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : नवरात्रि में कई लोग कलश पूजन नहीं करते हैं. फुर्सत नहीं मिलने से कलश स्थापित नहीं करते हैं.  कलश पूजन नहीं करने वाले भक्तों के लिए यह खबर विशेष है. अगर आप भी कलश पूजा नहीं करना चाहते हैं, तो इस विधि से मां दुर्गा की पूजा करें. मां प्रसन्न होंगी और आपको मनोवांछित फल प्रदान करेगी. विंध्यधाम  के पं. अनुपम महाराज ने बताया कि कलश स्थापित न करने वाले भक्त मां की तस्वीर लेकर घर जाएं और इसी विधि से पूजन करें. सभी का संकल्प पूरा हो जाएगा.

विंध्यधाम के पं. अनुपम महाराज ने Bharat.one से बताया कि नवरात्रि में यदि कलश स्थापना नहीं रहे हैं. आपका कमरा छोटा है या कलश स्थापित करने की जगह नहीं है. यदि घर में प्रारंभ से कलश स्थापना नहीं हो रहा है, तो मां के पूजन अर्चन के कुछ विधि तय किए गए हैं. अगर आप बिना कलश के पूजा करना चाहते हैं, तो मां की तस्वीर ले लें. हो सके तो अखंड ज्योति जलाएं. अगर वह भी संभव नहीं हो तो सुबह-शाम मां को दीपक जलाएं. मां का नियमित भव्य-पूजन अर्चन करें. मां की चालीसा पाठ, नवाडमंत्र का जप, मां का दुर्गा पाठ आदि नियम से करें. ऐसा करने पर कलश स्थापित करने के बराबर का पुण्य मिलता है.

ऐसे करें पूजन

पं. अनुपम महराज ने बताया कि नवरात्रि में कलश पूजन को ही विशेष महत्ता मिली हुई है. कलश स्थापना करने से मां का स्वरूप सामने होता है. हालांकि, आप नहीं कर पा रहे हैं तो प्रतिबिम्ब के स्वरूप का पूजन करें. मां की फ़ोटो स्थापित करने से पहले लाल कपड़ा बिछा दें. लाल चुनरी और लाल माला चढ़ाकर षधकोचार्य विधि से पूजन करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो माँ के कलश स्थापित करने का फल ऐसे ही प्राप्त हो जाएगा. बस पूजन के दौरान सही विधि और मंत्रों का पाठ करें.

authorimg

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि में अगर नहीं कर पाए कलश की स्थापना, तो ऐसे करें मां दुर्गा की पूजा

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img